वीरधरा न्यूज़। भीलवाड़ा@ श्री आशीष नुवाल।
भीलवाड़ा।पांसल की पहाड़ियां पुलिस फायरिंग की आवाज से आज अलसुबह उस समय थर्रा गई, जब पुलिसकर्मियों ने राईफल से एक के बाद एक राउंड फायर किए। ये मौका था पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार पुलिसकर्मियों के वार्षिक फायरिंग प्रशिक्षण का जहां जिलेभर के पुलिस अधिकारियों से लेकर थानों के लगभग तैईस सो जवान इसमें भाग लेगें। यह प्रशिक्षण लगभग दो से तीन माह का बताया गया है। जिसमें सप्ताह में चार दिन फायरिंग प्रशिक्षण होगा। पांसल की पहाड़ियों में फायरिंग रैंज से पुर्व पुलिसकर्मियों को पुलिस लाईन परिसर में ही इसके गुर सिखाए जाऐगें। सुत्रों की मानें तो पुलिस अधिकारियों का फायरिंग प्रशिक्षण रिवाल्वर से होगा जबकि पुलिसकर्मियों का एसएलआर द्वारा 20 राउंड से करवाया जाएगा। यह प्रशिक्षण एसआई बद्रीलाल के नेतृत्व में पुर्णतः सुरक्षा के साथ करवाया जा रहा है।
Invalid slider ID or alias.