बालोतरा-खेलों का हमारे जीवन में महत्व, हारने वालों को भविष्य में जीतने की प्रेरणा मिलती- रावल किशनसिंह।
वीरधरा न्यूज़।बालोतरा@श्री अशरफ मारोठी।
बालोतरा/जसोल। खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेलों से हमारा शारीरिक विकास तो होता ही है, साथ ही मानसिक विकास भी होता है। खेल अब केवल खेल तक ही सीमित नहीं है। आप जिस तरह पढ़ाई में पूरी ईमानदारी के साथ तैयारी करते है, उसी प्रकार खेलों में भी दृढ़ निश्चय और लगन से मेहनत करेंगे तो खेल के माध्यम से भी सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। खेल हमें अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं। इसलिए हर छात्र को खेलों में भाग आवश्यक लेना चाहिए। खेल में हार-जीत कोई मायने नहीं रखती है, बल्कि हारने वाले को भविष्य में जीतने की प्रेरणा मिलती है। हार जीत की परवाह किए बगैर खेलना चाहिए। खेलकूद जीवन में अनेक उत्तम गुणों का विकास करता है। खेलों से शरीर चुस्त, फुर्तीला एवं बलिष्ठ होता है। ये बात श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोलधाम अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने कही। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा गोद लिए गए विद्यालय में खेलों के प्रति भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन और आगे बढ़ने का मौका मिले। उसी उद्देश्य से महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल (आवासन मंडल) बालोतरा को स्पोर्ट्स मेट (25 एमएम) के 50 रॉल भेंट किए गए। जिससे विद्यार्थियों को खेल में कोई कठिनाई नहीं हो। अब विद्यार्थियों ने साकार कर दिखाया। और संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाई गई मेट पर नियमित प्रदर्शन के बाद आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जेतमालसिंह राठौड़ ने कहा कि आवासन मंडल के विभिन्न विद्यालयों की 28 बालिकाओं व 23 बालकों का राज्य स्तर पर कराटे व ताई क्वांडो खेल में चयन हुआ। छात्रों का कहना है कि संस्थान द्वारा मिली स्पोर्ट्स मेट हमारे लिए वरदान साबित हुई, जिसके चलते खुशी का माहौल बना है। साथ ही खिलाड़ियों ने कहा कि खेलों में सहभागिता करने से तन-मन दोनों फिट रहते हैं। जब हमारा तन और मन स्वस्थ होगा, तो हमारा पढ़ाई में भी मन लगेगा और हम आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।