डूंगला टीडीआर ने किया श्री महावीर गोपाल गौशाला का निरीक्षण। सत्र 2019-20 में जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ गौशाला का ख़िताब भी मिल चुका।
वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला।खबर चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला उपखंड क्षेत्र के चिकारड़ा से जहां डूंगला तहसीलदार हिम्मत सिंह राव ने श्री महावीर गोपाल गौशाला संस्थान का निरीक्षण किया।
जानकारी में गौशाला अध्यक्ष सौभागमल छाजेड़ ने बताया कि अनुदान को लेकर गौशाला का निरीक्षण डूंगला तहसीलदार हिम्मत सिंह राव ने किया। निरीक्षण के दौरान राव ने गौशाला में संचालित विभिन्न प्रकार के कार्यों का अवलोकन किया। जिसमें घास घर, गोवंश के आश्रय स्थल, बछड़े बछडी के रहने के घर, गोवंश के लिए खाने की व्यवस्था में खाँखला, हरी घास, गन्ना की कुटी, पंजाब का प्रोटीन युक्त सेलेश, अफगानिस्तान का नमक, प्रोटीन युक्त नमक, पेयजल के लिए सुंदर स्वच्छ पानी की व्यवस्था, गोवंश के रहने के लिए साफ सफाई युक्त शेड, शेड में लगे पंखे की व्यवस्था तथा पूरे गौशाला परिवार परिसर को सब सुंदर तरीके से व्यवस्थित रूप से देखा। ऐसी सूंदर व्यवस्था देखकर संचालकों को धन्यवाद दिया। तथा इसी तरह से गौशाला को संचालित करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर उपस्थित वेटरनरी डॉक्टर से भी गोवंश को सुरक्षित रखने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में भी चर्चा की। पशुओं की बीमारियों से सुरक्षा के लिए भी निर्देश दिए। राव ने गौशाला का रिकॉर्ड भी देखा जो सुव्यवस्थित तरीके से मेंटेन किया हुआ था। गौशाला की सारी व्यवस्थाओं को देखकर इसी प्रकार से गौशाला को संचालित करने के बारे में चर्चा की। इस मौके पर गौशाला के दिनेश अग्रवाल ने टीडीआर राव को बताया कि गौशाला में कोई भी पदाधिकारी वेतन भोगी नहीं है। पैसा खर्च के लिए चंदे के रूप में ही प्राप्त होता है। राज्य सरकार के अनुदान से गौशाला संचालित नहीं हो सकती। गौशाला संचालक में आ रही बाधा के बारे में भी चर्चा की। बताया कि पशुओं में फैले रोग लंपि से गौशाला में उपस्थित गोवंश को बचाने के लिए भरपूर प्रयास किया गया और उसी की बदौलत आज एक भी गौ माता को लंपि बीमारी चपेट में नहीं ले पाई।
इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष सौभाग मल छाजेड़, दिनेश अग्रवाल, मदनलाल खंडेलवाल, रेवेन्यू इंस्पेक्टर, पशु चिकित्सक, पटवारी परसराम रेगर , डूंगला के पत्रकार राजेंद्र मोगरा के साथ गौशाला के ग्वालियर उपस्थित थे।