करौली-उप कारगृह हिंडौन सिटी में हुआ संत रामपाल जी महाराज का सत्संग। कैदियों ने ली संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा।
वीरधरा न्यूज।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
हिंडौन।वर्तमान समय में समाज में आपराधिक एवं हिंसक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं यदि हम इसके मूल कारणों को देखे तो समाज में सत्संग और आध्यात्मिक जागृति का अभाव ही माना जा सकता है सत्संग में मनुष्य को उसके जीवन के मूल उद्देश्य और परमेश्वर के विधान को बताया जाता है जिससे मनुष्य लड़ाई झगड़ा चोरी जारी व्यविचार तथा अन्य अपराधों से बचकर रहने लग जाता है सत्संग के माध्यम से अपराधी प्रवृत्ति के लोग भी साधु भाव धारण कर नेक इंसान बन जाते हैं इन सभी नेक उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए भी आज उपकार आगरा हिंडौन सिटी में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जगतगुरुजी महाराज के अनमोल सत्संग का आयोजन में करवाया गया।
इस अवसर पर जेलर सहित जेल स्टाफ और सभी कैदियों ने संत रामपाल जी महाराज के सत्संग प्रवचनों को ध्यानपूर्वक सुना और जेल स्टाफ के अधिकारियों ने संत रामपाल जी महाराज की इस समर्थन पहल की सराहना की संत रामपालजी महाराज के अनुयायियों का कहना है कि यदि सभी जेलों में संत रामपालजी महाराज के इस तरह सत्संग प्रवचनों का आयोजन समय पर होते रहेंगे तो न केवल जेल कैदियों में अच्छा सुधार होगा बल्कि यही लोग समाज में जाकर दोबारा अपराधों और सामाजिक बुराइयों में लिप्त होने से भी बचेंगे साथ ही सत्संग के उपरांत सभी कैदियों तथा संपूर्ण जेल स्टाफ को संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक धरती ऊपर स्वर्ग, हिंदू धर्म महान और जीने की राह, निशुल्क वितरण की गई।