वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय, भारत सरकार नेहरु युवा केंद्र, चित्तौडगढ के जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कैडेट कोर के सयुंक्त तत्वाधान में महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय में क्लीन इंडिया 3.0 कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया केंद्र से लेखा एंव कार्यक्रम सहायक कुलदीप प्रजापत द्वारा बताया गया युवा मामला एंव खेल मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी “Clean India 3.0” 1अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाना है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य गौतम कुकड़ा व अध्यक्षता सहायक आचार्य लोकेन्द्र सिंह चुण्डावत द्वारा की गयी। प्राचार्य द्वारा बताया गया की स्वच्छ भारत का लक्ष्य मात्र प्रशासनिक जिम्मेदारी से अर्जित कर पाना संभव नहीं है, इसके लिए लोगो को स्वंय आगे आकर इसे एक जन आन्दोलन बनाने की आवश्यकता है जिसमे स्वच्छता के लिए लोगो का व्यवहार बदलने की आवश्कता है इस पहल के पीछे विचार लोगो के दिलो में देखभक्ति की भावना का आवाहन करना और स्वच्छ राष्ट्र की परिकप्लना के बारे में जागरूकता कर प्रोत्साहित करना है व प्राचार्य द्वारा सभी स्वंय सेवक व कैडेट्स को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम के दौरान एनसीसी प्रभारी पीयूष शर्मा द्वारा बताया गया की राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का स्वच्छ भारत का सपना साकार करने के लिए सभी स्वंय सेवको एंव कैडेट्स को महाविद्यालय को स्वच्छ करने का आव्हान किया। सभी ने मिल कर महाविद्यालय परिसर से प्लास्टिक कचरा का एकत्रित कर निष्पादन किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रफुल जायसवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्र से भरत बारेठ, एनएसएस स्वंय सेवक ममता मेनारिया और अमानत मंसूरी व महाविद्यालय के एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर शाहिद अजमेरी, अंडर ऑफिसर राजवर्धन सिंह, रानी झाला, सपना सोलंकी, सार्जेंट डिंपल कुमावत एंव पूजा चौधरी व एनवाईके स्वंय सेवक उपस्थित थे।