Invalid slider ID or alias.

ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन हुआ

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्ष्यकार।

चित्तौडग़ढ़।राबाउमा विद्यालय चित्तौड़गढ़ के पाडनपोल परिसर में ब्लॉक स्तरीय किशोरी शैक्षिक मेले का आयोजन प्रधानाचार्या प्रज्ञा जैन के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। किशोरी मेले में चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के 25 विद्यालयों की 120 बच्चियों ने प्रभारी शिक्षकों के साथ भाग लिया। प्रारंभिक व माध्यमिक स्तर पर हिन्दी व अंग्रेजी जॉन,पर्यावरण / फन जॉन, गणित / विज्ञान जॉन सामाजिक ज्ञान छात्राओं द्वारा आकर्षक मॉडल चार्ट व वेस्ट मटेरियल से उपयोगी सामग्री से नवाचार मुक्त प्रदर्शनी लगाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समसा कार्यलय से जिला अधिकारी प्रमोद दशोरा ने शानदार प्रदर्शनी के लिए बालिकाओं की प्रशंसा की और कहा कि हर क्षेत्र में बालिकाओं को आगे आना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ कार्यालय के एडिशनल सीबीईओ नरेन्द्र गदिया द्वारा की गई।
हिन्दी अंग्रेजी जॉन में प्रारम्भिक स्तर पर सुमन जटीया व पूनम जाट सहनवा विद्यालय से प्रथम गणित / विज्ञान व में चेष्टा दाधीच शहर चित्तौड़गढ़ प्रथम रही, सामाजिक जॉन में अंगूरबाला अरुणा धाकड घटियावली का जिला स्तर पर चयन हुआ।
कार्यक्रम में समसा से अड़ानिया जी एसडीएमसी / एसएमसी के कांतिलाल जैन, राजेश्वरी पुरी, शांता प्रजापत, पंकज शर्मा मनीषा टेलर विशिष्ट अतिथी रूप में मौजूद रहे।
भंवर कवर, सीमा दशोरा, सुनिता चाहर, लक्ष्मी माली, आशा आचार्य, महिपाल चौधरी, गोपेश कोंदली, अर्जुन सिंह, अंतुम आशिया, सुषमा पुरोहित, आशा तेली, मधु चेचाणी, जगदीश तेली व पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। आभार पंकज शर्मा प्रधानाचार्या म.गा.वि. पुलिस लाइन द्वारा प्रदर्शित किया गया। पूर्णिमा मेहता द्वारा संचालन किया गया।

Don`t copy text!