राज्य स्तर पर सम्मानित हुए मंच महासचिव आमेरिया सम्मान व्यक्ति का नही बल्कि संस्था का होता है- आमेरिया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।सम्मान कभी भी व्यक्ति का नही होता वरन उसके कार्यो, संस्था के मजबूत आधार व इसके सदस्यों के द्वारा किये समर्पित भाव के समग्र कौशल को एकत्रित कर उसके प्रतिनिधि को प्राप्त करने का अवसर होता है और यह सम्मान पूरी संस्था को समर्पित, यह विचार मंच महासचिव आर एस आमेरिया ने व्यक्त किये जो राज्य स्तरीय वरिष्ठ नागरिक सम्मान से सम्मानित होकर आने पर गांधीनगर इकाई द्वारा उनको सम्मान दिए जाने के अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता के रूप में कहे।
मंच की गांधीनगर उपशाखा की सभा का आयोजन मंच जिलाध्यक्ष बसंतीलाल जैन की अध्यक्षता, डॉ योगेश व्यास, डॉ आर एस मंत्री व योगेश जानी के विशिष्ठ आथित्य में विभिन्न सम सामयिक विषयो पर चर्चा- परिचर्चा करते हुवे किया गया।
सभा की शुरुआत मंच द्वारा प्रचलित सर्वधर्म प्रार्थना से की गई जिसकी अगुवाई कमला शंकर मोड़,कल्याणमल आगाल ने की।
सभा को मुख्य अथिति के अलावा डॉ आर एस मंत्री ने संयमित जींवन व संयम मार्ग को अपनाने की बात रखी वही अमरकंठ उपाध्याय ने श्राद्ध को श्रद्धा का पावन अवसर बताया व इसके महत्व पर चर्चा की, कमला शंकर मोड़ ने सत्कर्म व चरित्र निर्माण पर नई पीढ़ी को संस्कार देने पर बल दिया इसी प्रकार मंच के विभिन्न विषयों में पारंगत विद्वत सदस्यों में शामिल डॉ योगेश व्यास, नंदकिशोर निर्झर, महेश बसेर,योगेश जानी,लक्ष्मी नारायण भारद्वाज,ओमप्रकाश चुलेट, महेंद्र कुमार जैन, अम्बालाल श्रीमाल, ओम प्रकाश आमेरिया सहित विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व काव्यात्मक रचनाये प्रस्तुत की।
सभा मे अथितियों, वक्ताओं के अलावा बी एल ओझा, लाभचंद जयसवाल,नरेश चंद्र अरोड़ा, रामजस कोठारी,इंद्रकुमार गोयल, के सी अग्रवाल,कृष्णदास महंत, के एल खंडेलवाल, मदनलाल टेलर, बाबूलाल डाड़,रमेशचंद्र ओझा, श्याम लाल वैष्णव,के एल नारानीवाल, एस एन सिकलीगर, सत्यनारायण काबरा,पुष्पादेवी काबरा, ओमप्रकाश ओझा,राष्ट्रीय कवि अब्दुल जब्बार,नंदलाल बलवानी, राधेश्याम सोनी, महेशचंद्र पुरोहित,रामप्रसाद चौबे, श्रीरामचंदानी, आशा रामचंदानी, डॉ भागवत सिंह तंवर,जगदीश चंद्र चोखडा, भीकचंद शर्मा, प्रहलादराय आमेरिया
सहित कई वरिष्ठजन उपस्थित
थे।
हाल ही में मंच से जुड़े नए सदस्यो में शामिल चंद्रप्रकाश टेलर, प्रेमचंद बोहरा,हजारीलाल बारबर, कैलाश चंद्र मूंदड़ा,सुनिल कुमार जागेटिया व ओमानंद बैरागी का जिलाध्यक्ष व मंच पदाधिकारियों ने उपरना पहना स्वागत किया।
सभा का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन उपससचिव ओमप्रकाश आमेरिया ने दिया व राष्ट्रगान के साथ सभा सम्पन्न हुई।