भीलवाड़ा-पावरलिफ्टिंग में पुर के मोहसिन ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता कांस्य पदक, बढ़ाया उपनगर पुर का मान।
वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री राजकुमार गोयल।
भीलवाड़ा।शहर के उपनगर पुर निवासी मोहम्मद मोहसिन पिता मोहम्मद उमर नीलगर ने गौवा में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और कांस्य पदक जीतकर भीलवाड़ा का नाम रोशन किया है।
जानकारी के अनुसार विगत 29 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर पर गौवा में आयोजित हुए भारतीय पावरलिफ्टिंग गेम्स में मोहसिन ने 53 किलोग्राम वर्ग की तीन श्रेणी में हुई स्क्वायर प्रतियोगिता में 127 किलोग्राम ब्रांचेस प्रेस में 90 किलोग्राम और डीप लिफ्टिंग में 180 किलोग्राम वेट लिफ्ट कर प्रतियोगिता में कुल 357 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक हासिल किया, यह पदक पावरलिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के नेशनल हेड विनोद साहू ने पुरस्कार वितरण के एक भव्य समारोह में प्रदान किया।
मोहसिन ने राष्ट्रीय स्तर पर मिली इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया जिन्होंने गरीबी के बावजूद उसे खेल कूद में मदद की, मोहसिन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेकर भारत का नाम रोशन करने की ख्वाहिश रखता है।