Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा/बिनोता-मंडला चारण में गांधी एवं शास्त्री जयंती का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री जनक दास वैष्णव।

बिनोता।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडलाचारण में गांधी एवं शास्त्री जयंती का आयोजन विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि गणेश दान चारण रहे। विशिष्ट अतिथि उपसरपंच आईदान गढ़वी तथा एसडीएमसी विधायक प्रतिनिधि सीपी चारण, उपप्राचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती, गांधी जी और शास्त्री जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। व्याख्याता श्याम सुंदर झंवर एवं वरिष्ठ सहायक हरिकिशन अहीर ने आगंतुक अतिथियों का मंगल तिलक एवं ऊतरीय द्वारा स्वागत किया। गांधी एवं शास्त्री के व्यक्तित्व कृतित्व पर योगेश कुमार कड़ेला, श्यामसुंदर झंवर,अब्दुल सत्तार, मोहसिन खान,पवनकुमार मीणा, मदनलाल मीणा, विद्यार्थी आयुषदान चारण,पीयुष चारण विचार रखे। मुख्य अतिथि गणेशदान चारण ने स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन, अपना देश माटी, उपसरपंच आईदान गढ़वी ने आजादी के अमृत महोत्सव, महापुरुषों के प्रेरक प्रसंगों के द्वारा के आजादी के संघर्षों की बात बताई,वार्ड पंच सीपी चारण ने गांधी जी द्वारा चलाएं गए और आन्दोलनों को बताया।
मुख्यवक्ता डॉक्टर हीरालाल लुहार ने अपने काव्य मय अंदाज कहा कि दो अक्टूबर को दोनों मनीषियों का मान करें,
गांधी लालबहादुर शास्त्री का हम गुणगान करें। हम सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह के पथ का अनुगमन कर इनके सपनों को मूर्त रुप दें। सदन में उपस्थित प्रबुद्धजनों, विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक शेर सिंह राजपूत, मोतीलाल मीणा, रामेश्वर लाल यादव, रजनी शर्मा, राजू लाल मीणा, लोकेश कुमार भट्ट, लक्ष्मण दान चारण, सागर चारण, रेखा चारण आदि उपस्थित रहे।
सभी ने गांधी और शास्त्री जयंती पर अपने अनुभव बताते हुए सहयोग किया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद कक्षा व्यापक ओं के सान्निध्य में कक्षावार विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर व आस पास की साफ सफाई कर स्वच्छता का संकल्प लिया।
अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन प्रधानाचार्य रवींद्रसिंह सिसोदिया गांधी एवं शास्त्री दर्शन थीम पर अपने विचाराभिव्यक्ति के साथ आभार जताया। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर हीरालाल लुहार ने किया।

Don`t copy text!