Invalid slider ID or alias.

नागौर-रास्ते मे व्यर्थ बह रहा हैं हजारों लीटर पानी संबंधित विभाग की लापरवाही से बूंद बूंद को तरस रहे हैं ग्रामवासी।

 

वीरधरा न्यूज़।थांवला @ श्री चंद्रशेखर शर्मा।

थांवला। कस्बे के रविदास कॉलोनी के पास टेलीफोन एक्सचेंज से हाईवे पर निकलने वाले कच्चे रास्ते पर हजारों से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। संबंधित विभाग की लापरवाही और अनदेखी के चलते ग्राम वासी बूंद बूंद तरसते को मजबूर हैं। एक तरफ सरकार बूंद बूंद पानी को बचाने का अथक प्रयास करती है तो दूसरी तरफ विभागीय लापरवाही से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। अभी यह कहना मुश्किल है कि आखिरकार कौन सी पाइपलाइन जमीन के अंदर है। पर पानी को यूं व्यर्थ बहता देख ग्रामवासियों में रोष है। इसके अलावा भी गांव में कई जगह अपनी जगह लीक हो रहा है। अगर समय रहते इस लीक को निकाल दिया जाए तो लाखों लीटर पानी बच सकता है। पुराने जलदाय विभाग की है या फिर नई गाड़ने वाली नहरी योजना की पाइप है। इसका पुख्ता प्रमाण नहीं है। ग्रामीणों ने कहा है कि जल्द से जल्द इसको दुरुस्त करवा कर आमजन को राहत प्रदान करें।
आपको बता दे की थांवला कस्बे में पानी की व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। ऊपर से यह पाइपों का लीक होना पेयजल पर दोहरी मार है।

Don`t copy text!