Invalid slider ID or alias.

सेंट्रल अकैडमी विद्यालय में प्रार्थना सभा, श्रमदान व जागरूकता रैली निकालकर उत्साह पूर्वक मनाया गांधी जयंती महोत्सव।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट्रल एकेडमी में गांधी जयंती महोत्सव अत्यंत उल्लास के साथ मनाया गया तथा अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
हेमांग सर तथा देव सर द्वारा प्रस्तुत किए गए गीत ने वातावरण को गांधीमय बना दिया। अनेक बालक बालिकाओं ने गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर सुंदर गीतों व भाषणों द्वारा प्रकाश डाला।
शिक्षिका प्रिया पारीक ने कहा कि महात्मा गांधी ने न केवल भारत को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करवाया बल्कि आज़ाद भारत को आत्मनिर्भर बनने का रास्ता भी दिखाया।
विद्यालय के प्रिंसिपल परेश कुमार नागर सहित शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर जहाँ एक ओर श्रमदान में उत्साह पूर्वक भाग लिया वहीं दूसरी ओर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
विद्यालय के प्रिंसिपल परेश कुमार नागर ने छात्र-छात्राओं को सफ़ाई के लिए जागरुक करते हुए स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के जीवन से हमें अनुशासन, संयम, दृढ़ता और सिद्धांत व व्यवहार में समानता सीखनी चाहिए।

Don`t copy text!