गंगरार-श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर ओर पास स्थित चाय की केबिन में चोरी, ग्रामीणों ने बढ़ती घटनाओ पर जताया रोष।
वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर एवं मंदिर के समीप ही स्थित एक चाय की केबिन को चोरों ने अपना निशाना बनाया। उपखंड क्षेत्र का सबसे प्राचीन मंदिर श्री सारणेश्वर महादेव जिसमे लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों के मन में भय एवं रोष व्याप्त हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि आठ बजे पुजारी प्रतिदिन की तरह भगवान को शयन कराके मंदिर के मुख्य दरवाजे पर ताला जड कर अपने घर को चले गए।
वही मध्य रात्रि में मंदिर परिसर मे चोरों ने धमाल मचाई।मंदिर में हुई हलचल एवं उठा पटक को लेकर मंदिर परिसर में ही एक कमरे में सो रहे एक संत ओम नमो की नींद उड गई। उन्होंने घटना की जानकारी मोबाइल द्वारा श्री सारणेश्व महादेव मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा सहित कुछ ट्रस्ट के सदस्य एवं ग्रामीण मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्हें मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला और मंदिर में स्थित दान पात्र खुली अवस्था ने पडा था। जिसे लेकर उन्होंने पुलिस को सुचना दी, पर सामने से किसी प्रकार का जवाब नही मिलने पर उन्होंने मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया पर संपर्क नहीं हो पाया। उसी दौरान गशत पर आई पुलिस की गाड़ी को देखकर लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसे लेकर पुलिस ने आस पास चोरों की सार संभाल की पर हाथ कुछ नहीं लगा।
वही दूसरी ओर मंदिर के पास ही स्थित एक चाय की केबिन के भी ताले टूटे हुए मिले। मौके पर उपस्थित लोगो ने चोरी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की एवं जल्द से जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की, मंदिर में लगे हुए आठ सीसी टीवी कैमरों के तार भी कट हुए मिले। वही मंदिर में एक कैमरा और लगा हुआ था जिसका संपर्क पुजारी के मोबाइल से था ट्रस्ट के सदस्यों ने पुजारी को मोबाइल द्वारा मंदिर में चोरी की घटना की सूचना दी जिस पर पुजारी मंदिर पहुंचे एवं कैमरे के फुटेज निकाले तो सामने आया कि मध्य रात्रि के 1:48 के करीब मंदिर परिसर में दो युवक चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर मंदिर के भीतर प्रवेश किया। एक युवक ने अपने शर्ट को उतार कर उसी से अपना मुंह बांध रखा था तो दूसरे ने सफेद वस्त्र से अपना मुंह बांध रखा था। और अपने साथ लाए हुए औजारों से दान पात्र का ताला तोड़ने के लिए उन्होंने अपने मोबाइल की लाइट चला कर लोहे के औजार से दान पात्र का ताला तोड़ते हुए दान पात्र से राशि चुराई एवं मंदिर में ही भगवान की बडी घंटी के साथ मंदिर में लगा इनवर्टर एवं बैटरी को भी चोर साथ ले गए। सीसी टीवी कैमरों के फुटेज के अनुसार चोरों की संख्या तीन से चार या उससे अधिक रही होगी।
मंदिर के पास ही एक चाय की केबिन को भी चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने औजारों के द्वारा केबिन के दो तालों को तोड़कर भीतर रखे एक भट्टी, चाय बनाने के बर्तन,भगूने, तराजू, बीड़ी माचिस, गल्ला सहित अन्य किराने के सामान मात्र चिप्स को छोड़कर सभी अपने साथ ले गए। केबिन मालिक मुरलीधर वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष में एक बार या दो बार चोरों ने उनकी केबिन को निशाना बनाया है जिसे लेकर पूर्व में उन्होंने पुलिस थाने में प्रकरण भी दर्ज कराये पर आज तक चोरी का खुलासा नहीं हुआ। अधिकतर चोरी सारणेश्वर महादेव मंदिर एवं उनकी केबिन में एक साथ ही हुई है।