वीरधरा न्यूज़। बालोतरा@श्री अशरफ मारोठी।
बालोतरा/जसोल। अणुव्रत समिति के तत्ववधान में शासनश्री साध्वी कमलप्रभा श्री जी आदि ठाणा 5 के सानिध्य में अणुव्रत सप्ताह का शुभारंभ किया गया। अणुव्रत समिति के मंत्री सफरूखान ने बताया प्रथम दिवस एक अक्टूम्बर को साम्प्रदाहिक सौहार्द दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमे मंगलाचरण महिला मंडल द्वारा शब्द सुमनो द्वारा स्वागत अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने किया। साध्वीवृंद द्वारा गीतिका संगान किया गया व ज्ञानशाला बच्चो द्वारा बहुत ही शानदार प्रस्तुति “हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब है भाई भाई” पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।
जिसमे ज्ञानशाला की प्रशिकाए हेमलता बागमार, अभयमती डोसी, जयश्री भंसाली आदि का मुख्य योगदान रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इमाम शाही मस्जिद से मौलाना शोकत अली, रूंभनाथ धुना सेभँवरनाथ जी महाराज, बालोतरा मठ से भरत गिरिजी महाराज, ब्रह्माकुमारी संस्थान से सरस्वती बहन, परमेश्वरी बहन, सेंटपोल स्कूल से सिस्टर पेकश्रीरी,सिस्टर अटुलिया मेरी आदि उपस्थित रही। साम्प्रदादिक सौहार्द का नजारा पुराना ओसवाल भवन में साध्वी श्री जी के सानिध्य में देखने को मिला जिसमे अलग अलग सम्प्रदाय से जैन धर्म, सनातन धर्म, हिंदू धर्म, मुस्लिम धर्म, ईसाई धर्म आदि से धर्म गुरु एक ही मंच पर मिल झुलकर धर्म चर्चा करके सांप्रदाहिक सोहाद का परिचय दिया। हमारी जाति धर्म चाहे अलग अलग है मगर आत्मा सभी में एक जैसी है। सभी धर्म के लोग मिलकर कार्य करे । वसुवेध कुटुंब की भावना रखे। संगठन में शक्ति है पधारे हुए सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा। आभार ज्ञापित अणुव्रत समिति के प्रभारी भूपतराज कोठारी ने किया। पधारे हुए अतिथियों का स्वागत साहित्य व दुपट्टा ओढ़ाकर किया गया। इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन अणुव्रत समिति की उपाध्यक्ष रेखा पी. डोसी चोपड़ा ने किया। इस कार्यक्रम में अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा, मंत्री सफरू खान, प्रभारी भूपतराज कोठारी, उपाध्यक्ष डिम्पल श्रीश्रीमाल, मीना गोलेच्छा, अरुणा डोसी, सिवांची मालानी के अध्यक्ष डूंगरचन्द सालेचा, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष ऊषभराज तातेड़, भवरलाल भंसाली सहित सदस्य उपस्थित थे।