शंभूपुरा में महिला सम्मेलन में राज्यमंत्री ने 1100 महिलाओं को लुगड़ी ओढ़ाकर किया सम्मानित महिलाए समाज की आदर्श है: राज्यमंत्री जाड़ावत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि आज 1100 महिलाओं को भाई बनकर सम्मान करने पर गर्व महसूस हो रहा है समाज में जो महिलाओं का स्थान है घर चलाने में इनका योगदान 85 प्रतिशत है धर्म और रिश्ते को मातृ शक्ति ने जिंदा रखा है महिलाओं की प्रबल इच्छशक्ति, सकारात्मक चिंतन, अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प जैसे गुणों के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी कार्ड में मुखिया बनाकर स्मार्ट फोन योजना में शामिल कर मोबाइल वितरित किए 40 लाख महिलाओं को मोबाइल दिए शेष महिलाओं को मोबाइल गारंटी कार्ड दिए गए जिन्हें भी मोबाइल दिए जाएंगे राजस्थान सरकार ने महिलाओं की जरूरत को देखते हुए त्यौहारी सीजन में अन्नपूर्णा फूड पैकेट 2-2 देने का फैसला किया है महिलाओं के सम्मान पर खुशी जताते हुए कहा की जिन्होंने विषम परिस्थितियों का भी धैर्यतापूर्वक सामना करते हुए अपने समाज और देश में असाधारण कार्य किए। साथ ही समूचे नारी समाज को गौरान्वित किया ऐसे अनेकों उदाहरण देते हुए रानी लक्ष्मीबाई रानी पद्मावती इंदिरा गांधी के जीवन के बारे में बताया।
राज्यमंत्री ने कहा की महिलाए द्वारा अपने बाल बच्चों तथा गृहस्थी का सकुशल निर्वहन करते हुए नारी शक्ति की दृढ़ इच्छाशक्ति शक्ति और अदम्य साहस को दर्शाते हुआ परिवार को एक सूत्र में पिरोए रखकर रिश्तेदारीया निभाती है उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाएं कभी भी अबला और कमजोर नही है, इस तरह के आयोजन सामाजिक जागरूकता और महिलाओं को आत्मबल बढ़ेगा इसलिए यह अनूठी पहल चलाई है महिलाओं से कहा कि वे अपने अधिकारों को जानें सम्मान समारोह में सम्मानित होकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट प्रदेश सचिव रणजीत लोट मंडल अध्यक्ष अर्जुन रायका सरपंच कन्हैयालाल मेघवाल पंचायत अध्यक्ष रघुवीर सिंह , श्रीलाल गुर्जर, दिलीप अग्रवाल, भेरूलाल जाट, कॉंग्रेस नेता करण सिंह जाट अकरम हुसैन मोहन पुर्बिया शांतिलाल डांगी किशन मेघवाल उप सरपंच मांगीलाल डॉंगी विष्णु मेघवाल मुकेश गाडरी मनोहर जैन अविनाश जाट बंशीलाल आमेटा गोविंद सेन राहुल खटीक मुकेश जोशी राजेंद्र कुमार जैन राजू सिंह बाबूलाल मीणा शानू मैडम महेंद्र शर्मा नवरतन जीनगर मौजूद रहे।