दौसा-एकम क्षमावाणी महापर्व एवं षोडश कारण व्रत समापन पर तहसील के सभी जिनालयों में भगवान का अभिषेक शांति धारा हुई संपन्न।
वीरधरा न्यूज़।लालसोट @श्री महेश गुप्ता।
दौसा।सकल जैन समाज के तत्वावधान में पर्वाधिराज दशलक्षण महोत्सव के दौरान आश्विन कृष्ण एकम क्षमावाणी महापर्व एवं षोडश कारण व्रत के समापन पर लालसोट तहसील के सभी जिनालयो में भगवान का अभिषेक शांति धारा संपन्न की गई लालसोट तहसील में कालवास, डीडवाना, बगड़ी, मंडावरी, दौलतपुरा, लालसोट में भगवान का अभिषेक किया गया लालसोट के चंद्र प्रभु जैन मंदिर में बीसवें तीर्थंकर शनि ग्रह अरिस्ट निवारक मुनि सुव्रतनाथ भगवान का जल, मौसमी रस,अनार रस, नारीकेलेन, दूध ,दही, घी, केसर, सर्वोशधी सुगंधित धारा से मंगल शांति धारा पंचामृत अभिषेक किया गया एवं देव शास्त्र गुरु से क्षमा याचना की गई पश्चात छोटे जैन मंदिर में शांतिनाथ भगवान का एवं जैन नसियाॅ में नेमिनाथ भगवान का अभिषेक किया गया उसके बाद सामूहिक क्षमा वाणी पर्व मनाया गया जिसमें समाज के प्रबुद्ध लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया इस दौरान अनिल बैनाड़ा, राकेश सोनी,महावीर प्रसाद जैन अशोक अग्रवाल , जैन युवा संघ अध्यक्ष अभिनव बैनाड़ा, प्रभाकर बडजात्या, अशोक सोनी, आगम जैन, कमलेश बैनाड़ा, सुनील जैन, कमलेश जैन श्रीमाल, रतन लाल बडजात्या, कमला देवी सोनी, चांद देवी सोनी, पुष्पा देवी पाटनी, पवन आंटी मनभर देवी जैन, सहित समाज के सभी महिला पुरुष मौजूद रहे।