वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में कांग्रेस राज में कानुन व्यवस्था की स्थिती बद से बदतर है। प्रदेश में आपराधिक तत्वो के होसले इतने बुलंद है कि कोई दिन ऐसा नही निकलता है जब बहन बेटियो के साथ हैवानियत व अपराध की घटना घटित नही हुई हो। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं जानते है कि अब उनकी सरकार के बस कुछ दिन ही शेष रह गये है इस बोखलाहट में वे सर्वाेच्च संवैधानिक पद पर विराजित देश के महामहिम उपराष्ट्रपति के राजस्थान दोरे को भी संशय की नजरो से देखने लगे है।
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ की ग्राम पंचायत भालुण्डी में विधायक मद व अन्य मदो से निर्मित दो करोड़ के विकास कार्यो के लोकार्पण कर रहे थे। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत भालुण्डी में सर्वाधिक विकास के कार्य भाजपा शासन व उनके विधायक काल मेें हुए है।
विधायक आक्या ने बताया की ग्राम पंचायत भालुण्डी क्षैत्र के ग्राम भालुण्डी, भावनाथ की खेड़ी, उदपुरा, कहारो की ढाणी, बालियो की ढाणी, पीपली का गुढा, गुलाबजी का गुढा में डीएमएफटी मद से 44 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य, 17 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य व गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य कराए गए। इसी प्रकार 9 लाख की लागत से जल व्यवस्था के कार्य, 40 लाख की लागत से 13 सड़क व नाला निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्यो सहित कुल दो करोड़ की राशि के कार्यो के लोकार्पण किये गये। लोकार्पण कार्यो की अध्यक्षता भदेसर मण्डल अध्यक्ष राजकुमार सुखवाल तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व मण्डल अध्यक्ष पवन आचार्य, महामंत्री देवीलाल धाकड, चतुर्भुज रेगर, प्रकाश भट्ट, पूर्व जिला महामंत्री तेजपाल रेगर, सरपंच नारायण सिंह गौड़, पंचायत समिति सदस्य सुगना बाई, अर्जुन रेबारी तथा शक्ति केंद्र संयोजक मथरालाल सालवी थे।
इस अवसर पर बुथ अध्यक्ष कालुसिंह, पूर्व सरपंच रामलाल मेघवाल, भुमि विकास बैंक मिनी डायरेक्टर भेरूलाल जाट, एससी मोर्चा अध्यक्ष कन्हैयालाल तुसावड़ा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष देवीलाल माली, गोपालसिंह गौड़, अशोक रायका, कल्याणमल रेबारी, किशनसिंह, चमनसिंह, सुलतानसिंह, अजयपाल सिंह गौड़, राजेश जागेटिया, सुरेश गाडरी, नारायण जाट, माधवलाल जाट, मिठुसिंह, उमेश पालीवाल सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।