Invalid slider ID or alias.

दौसा-ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो रहा स्काउटिंग का प्रसार संवासा में स्काउट दीक्षांत समारोह आयोजित।

 

विरधरा न्यूज़। लालसोट @ श्री महेश गुप्ता।

लालसोट।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, संवासा में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ लालसोट की स्काउट यूनिट का प्रारंभ कर 15 स्काउट्स का दीक्षा संस्कार किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संवासा सरपंच ममता देवी मीना, पीईईओ अमित बड़ाया, एसएमसी सदस्य चंद्र मोहन घीया जी उपस्थित थे। स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा ने सभी को स्काउट प्रतिज्ञा के साथ दीक्षा दिलवाई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य अमित बड़ाया ने सभी का स्वागत करते हुए कहा की विद्यालय में स्काउट यूनिट का सक्रिय होने से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी राज्यपाल और राष्ट्रपति अवॉर्ड प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर सरपंच ममता देवी ने पीईईओ अमित बड़ाया और स्काउट यूनिट लीडर अशोक पारीक की सराहना करते हुए कहा की प्राचार्य बहुत अच्छा कार्य कर रहे है विद्यालय का पीएम श्री योजना में भी चयन हो चुका है, धीरे धीरे अंचल का श्रेष्ठ विद्यालय बनने की आर अग्रसर हो गया है।
इस अवसर पर अशोक पारीक ने सेवानिवृति पश्चात भी विद्यालय को स्काउटिंग सेवा देने की घोषणा की।

Don`t copy text!