वीरधरा न्यूज़। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
चित्तौड़गढ़।बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला चित्तोडगढ़ में आज दिनाक 29 सितम्बर 2023 को कार्यकर्ता सम्मेलन सांवरिया जी मांडपिया के आरव होटल में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान के प्रदेश महासचिव एडवोकेट जगदीश चन्द्र पाल विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव राधेश्याम मेघवाल, अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा ने की।
मुख्य अतिथि एडवोकेट जगदीश चंद्रपाल ने बताया कि पिछले 75 सालों से दोनों पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी ने बंदर बांट कर रखी है एक बार कांग्रेस दूसरी बार बीजेपी और जनता को मूर्ख बनाने का काम किया जा रहा है गहलोत सरकार चुनाव के समय में फ्री के उपहार देकर जनता को हर बार गुमराह करती है लेकिन इस बार राजस्थान की जनता इन दोनों में पार्टियों से सतर्क हो चुकी है अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है, इस बार राजस्थान की जनता बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाएगी इस अवसर पर प्रदेश महासचिव जगदीश चंद्र पाल ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी का कारवां बहुत आगे बढ़ चुका है राजस्थान में संकल्प यात्रा के दौरान बहुजन समाज पार्टी ने बड़ी-बड़ी सभाएं कर जनता को बहुजन समाज पार्टी से जोड़ने का काम किया है बहुजन समाज पार्टी का संगठन बूथ स्तर तक तैयार हो चुका है और इस बार बहुजन समाज पार्टी के बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी बसपा किंग मेकर की भूमिका निभायेगी और बहुत जल्द ही चित्तौड़गढ़ जिले की पांचो विधानसभा के प्रत्याशियों के टिकिट भी निश्चित करेंगी इस अवसर पर प्रदेश सचिव राधेश्याम मेघवाल जिला प्रभारी प्रदीप नरवरिया जिला महासचिव अलाउद्दीन खान पठान जिला प्रभारी रमेश कुमावत, पूर्व जिला अध्यक्ष बालू नायक मौखमपुरा जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा जिला कोषाध्यक्ष गंगाराम मेघवाल मीडिया प्रभारी कमलेश बौद्ध रामकिशन लोहार बद्री लाल मेघवाल, शंकर लाल बिलाड़ी लाभचंद कैलाश बैरवा मुकेश बैरवा लक्ष्मी लाल मेघवाल ईजी. मलखान सिंह कालू राम नरेश खटीक बंशी लाल रैगर डा. हीरालाल व्यास लादूलाल बैरवा भगवान लाल मेघवाल इत्यादि सैकड़ो युवाएं सम्मेलन में उपस्थित रहे आज बालू नायक को जिला प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया साथ ही नरेश खटीक को बाडीसादडी विधान सभा अध्यक्ष , लक्षीलाल मेघवाल बडीसादडी विधानसभा प्रभारी , हीरालाल रैगर कपासन विधानसभा महासचिव अयूब भिस्ती कपासन विधानसभा अध्यक्ष मुकेश खटीक की विधामसभा प्रभारी कपासन राम किशन लोहार को चित्तोडगढ़ विधानसभा का अध्यक्ष नियक्त किया गया मंच संचालन बालू नायक मौखमपुरा ने किया यह जानकारी मीडिया प्रभारी कमलेश बौद्ध ने दी।