वीरधरा न्यूज़।बालोतरा@ श्री अशरफ मारोठी।
बालोतरा। दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर इनको प्रगति की मंजिल तक पहुंचाने में मदद करना हम सभी का दायित्व हम आज यह प्रण लेना चाहिए कि अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में आ रही बाधाओं को हम सभी मिलकर दूर करें, हम सभी इस सच्चाई से भलीभांति परिचित हैं कि दिव्यांग बच्चों का विकास शिक्षा से ही संभव है। उक्त सम्बोधन इन्नरव्हील कल्ब बालोतरा की अध्यक्षा ममता गोलेच्छा ने सवेरा संस्था द्वारा संचालित स्नेह मनोविकास विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
गोलेच्छा ने इस अवसर पर इन्नरव्हील क्लब की प्रेरणा से बबली नरेश पाटोदी के सोजन्य से विद्यालय में कुर्सियां एवं पानी की टंकी भेट करते हुए कहा कि इन बच्चों के विद्यालय में अब किसी तरह के संसाधनों का अभाव नही रहे इसके लिए समाज के सभी प्रबुद्धजनों को आगे आना होगा, संस्था के सचिव सत्यनारायण ने बताया कि विगत चार वर्षो से दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास के लिये संस्था कार्य कर रही है। संस्था द्वारा संचालित इस विद्यालय में 35 दिव्यांग बच्चें अध्ययनरत है। बालोतरा जिले का एक मात्र दिव्यांग बच्चों के इस विद्यालय का स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से संस्था द्वारा पूर्णतया निशुल्क संचालित करने के साथ फिजियोथेरेपी एवं ओजोन थेरेपी सेवाएं भी संस्था द्वारा प्रदान करवाईं जा रही है। फिजियोथेरेपीस्ट डाॅ. पुजा सिंघल भी यहां निःशुल्क सेवाए प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर डाॅ. पुजा सिघल ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को यदि समय पर सभी सुविधा मिले तो वे अपने पैरों पर खडे हो सकते हैं समाज को इस कार्य के लिए आगे आना चाहिये। इस अवसर पर कल्ब सदस्या बबली पाटोदी, पिंकी भंसाली, प्रियंका चोपडा, नैना सालेचा, सारिका सिघंवी, उपस्थित रहकर दिव्यांग बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण कर उन्हें अल्पाहार करवाया गया, विद्यालय प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने सभी आगंतुक मेहमानों का आभार ज्ञापित किया।