Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा-माधा मेले मे पर्यावरण सेवकों ने पर्यावरण प्रदर्शनी लगाकर परिसर को रखा पॉलिथीन व प्रदूषण मुक्त।

वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री राजकुमार गोयल।


धोरीमन्ना। कोशिश पर्यावरण संरक्षण सेवक टीम जो स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारत ही नहीं पूरे विश्व मे सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त धरती अभियान बहुत लम्बे समय से चला रही है उसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए पिछले तीन दिनो तक पॉलिथीन व प्रदूषण मुक्त अभियान चलाकर जाम्भोलाव में लगने वाले माधा मेले को साफ सुथरा रखने की कोशिश की और मेले मे मेलार्थियों को तांबे के लोटों से जल पिलाकर नशा न करने का संकल्प दिलवाया।मेले में दुकानदारों को पॉलिथीन, प्लास्टिक गिलास, प्लास्टिक कप व प्रदूषण न फैलानै की कठोर हिदायत दी और मेले परिसर मे पर्यावरण प्रदर्शनी लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु जगह-जगह बैनर, तख्तियां व पोस्टर लगाए गए। कोशिश पर्यावरण संरक्षण सेवक टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण सेवक टीम अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई के नेतृत्व मे माधा मेले मे निस्वार्थ भाव से तीन दिन तक सेवा देकर स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाया।मेले सेवा देने के लिए जोधपुर से पर्यावरण सेवक खमुराम बिश्नोई, नीमगांव मध्यप्रदेश से शांतिलाल सारण, गडरा धोरीमन्ना से स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई, कबूली से किशनाराम बांगङवा व बुधाराम कावां,खारा सांचौर मोहनराम व हरिराम गोदारा, जालोङा से विरधाराम जाणी व हरिराम धतरवाल,कुशलावा से बगङुराम गोदारा,भोजासर से भंवरी कालीराणा,झींपासनी से जगराम मांजू,चौराहा से गुमानाराम साऊ व जाम्बा से पुनम मांजू फनकार ने निस्वार्थ भाव से सेवा देकर सभी मेलार्थियों को प्रभावित किया व सभी ने पर्यावरण सेवकों की तारीफ की।

Don`t copy text!