वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित सीसी सड़क बैरवा मोहल्ला एवं गणेश चौक, नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित सीसी सड़क भील बस्ती ऐराल का लोकार्पण, नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत खेल स्टेडियम ऐराल का शिलान्यास, नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत सामुदायिक भवन बैरवा मोहल्ला ऐराल का शिलान्यास, नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत सामुदायिक भवन भील बस्ती फोर लाइन के पास ऐराल का शिलान्यास, नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत सामुदायिक भवन चित्तौडी खेड़ा का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ यूआईटी अभियंता रमेश चंद्र बलाई मौजूद रहे।
एराल फोरलेन से कार्यक्रम स्थल तक मुख्य अतिथि को जुलुस के रूप में जगह जगह आतिशबाजी एवं बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर लाया गया जहा युवा कार्यकर्ताओ ने 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन एवं भाजपा कार्यकर्ता प्रकाश वैष्णव ओमप्रकाश वैष्णव का कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत में आज 2 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया कुछ माह पूर्व यहां 11 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया केवल 5 माह में 2 करोड़ के विकास कार्य बढ़ गए इससे हमारा विजन स्पष्ट है की हम काम करते है चंद्रभान सिंह आक्या झूठ बोलते है हमने एराल में 6 करोड़ 23 लाख यूआईटी से लगाए भाजपा ने केवल 22 लाख रुपए लगाए थे उन्होंने आगे कहा की मौजूदा कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में इतने विकास कार्य करवाए हैं की इस क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल गई है। गहलोत सरकार ने अपनी योजना के माध्यम से अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाने का काम किया है। लोगों को पहले मुफ्त में बिजली, मुफ्त में राशन और इलाज देने का काम किया। वहीं सरकार लोगो को हर सुविधा का ख्याल रख रही है। राज्यमंत्री ने महिलाओं को सरकार की ओर से दिए जा रहे मोबाइल योजना एवं अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के बारे में बताते हुए कहा की त्यौहारी समय पर 2 फूड पैकेट बाटने से गरीबों के घर दीपावली बनेगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरीब को गणेश मानकर सेवा करते है मुख्यमंत्री के जनकल्याणकारी योजना को रिकॉर्ड समय में एक वास्तविकता बना दिया था, और राजस्थान को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़कर 2030 के विजन में लगे हुए है, उन्होंने कहा, लोगों से उनके सक्षम शासन और पिछली सरकारों की उपेक्षा के बीच के अंतर को महसूस करने के लिए कहकर सरकार रिपीट करने का आव्हान किया।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी सरपंच रविराज सिंह जाड़ावत ईकाई अध्यक्ष मनोहर जाट मुकेश बैरवा युवराज सिंह नारायण गाडरी टीना कुमावत अनुराधा गोस्वामी भीमराज भील बाबूलाल बैरवा दुर्गा मेघवाल नारायण कुमावत रामप्रसाद जाट आशाराम जाट पुष्कर बैरवा हरी सिंह लक्ष्मण सिंह शंभू सिंह विजय सिंह नानालाल बैरवा रामेश्वर जाट रामेश्वर बैरवा बबलू कुमावत रतनलाल गाडरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।