वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।दिगम्बर धर्म के पर्युषण पर्व के 9वे दिन दिगम्बर धर्मालंबियों ने शहर के ढूचा बाजार स्थित मंदिर मे आकिंचन धर्म को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।
दिगम्बर जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश गदिया ने सांय धर्म सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि हर इंसान को आकिंचन धर्म अपनाना चाहिये। आकिंचन धर्म हमे बतलाता है कि किसी भी व्यक्ति को किसी से मोह नही रखना चाहिए सिर्फ अपनी आत्मा में तल्लीन होना चाहिए। धर्म सभा मे दिगम्बर जैन समाज के सरंक्षक राजकुमार गदिया डॉ. नेमिचंद अग्रवाल, दिलीप पानोत, राजकुमार गोधा, समाज के मंत्री रमेश अजमेरा, चैतन्य कुमार जैन एवम महासिमिति की मंजू सेठी, नम्रता गदिया आदि सहित समाजजन मौजूद रहें।
इसके पूर्व सुबह श्री आदिनाथ भगवान के ऊपर जगत की शांति हेतु मुख्य शांति धारा की गई जिसके पुण्यार्जक महावीर प्रसाद राजकुमार विनोद गदिया व सुनील कुमार प्रवीण कुमार सेठी रहे।
महिला मंडल की मंत्री आशा वैद ने बताया कि शास्त्र वचन के पूर्व बच्चों की फेंसी ड्रेस प्रतियोगता व भक्ति संध्या व महाआरती का आयोजन रखा गया जिसमे समाज के पुरुषों महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।