वीरधरा न्यूज।बिनोता@ श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेड़ा।उपखण्ड अधिकारी रमेशचंद्र सीरवी पुनाडिया के आदेशानुसार स्वीप नोडल विकास अधिकारी विशाल कुमार सीपा के नेतृत्व में बुधवार को ग्राम पंचायत ढोरिया में मतदाता जागरूकता को लेकर मनरेगा योजना के तहत सामुदायिक वाटर हार्वेस्टिंग नरेगा कार्य में काम रहे मजदूरों को स्वीप गतिविधियों द्वारा डीएलएमटी डॉक्टर हीरालाल लुहार, पंचायत समिति में कार्यरत मनराज मीणा प्रगति प्रसार अधिकारी बद्री लाल रावत लेखा सहायक,पंस के श्यामलाल टेलर ने मतदान का महत्व व ईवीएम मशीन से वोट देने की प्रक्रिया बताई। मतदान दिवस के दिन अपना मत अवश्य देने का आग्रह किया। मनरेगा कार्य में कार्य कर रहे मेट सुशीला नायक नंदलाल मेघवाल गणपत लाल बलाई रमेश चंद्र प्रजापत अवंतीबाई गीताबाई कंकूबाई चंदाबाई नोलीबाई अंजनदेवी तुलसीदेवी मंजूदेवी गीताबाई अणछीदेवी सहित नरेगा मजदूर मौजूद रहे। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं उप प्राचार्य डॉ हीरालाल लुहार ने उपस्थित मनरेगा मजदूरों को मतदान की शपथ दिलाई।