चित्तौडग़ढ़/बम्बोरी-मंडला चारण में 225 परीक्षार्थियों ने भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया।
वीरधरा न्यूज। बिनोता@ श्री जनक दास वैष्णव।
बिनोता।भारत विकास परिषद इकाई निम्बाहेडा़ द्वारा भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडला चारण में बुधवार को प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह सिसोदिया की के सान्निध्य में सम्पन्न हुई। स्थानीय विद्यालय प्रतियोगिता के संयोजक डॉक्टर हीरालाल लुहार ने बताया कि कक्षा 9-12 तक के वरिष्ठ वर्ग में 100 तथा कक्षा 6-8 तक के कनिष्ठ वर्ग में 125 संभागियों ने भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया। वीक्षक के रूप में श्यामलाल झंवर योगेश कुमार कडे़ला शेरसिंह राजपूत अब्दुल सत्तार मोहसिन खान दिनेश चंद्र जोशी मोतीलाल मीणा रहे।परीक्षा कोर्डिनेटर के रूप में डॉक्टर हीरालाल लुहार तथा सहयोगी लोकेश कुमार भट्ट नवनीत सिंह गहलोत हरिकिशन अहीर राजू लाल मीणा लक्ष्मण दान चारण रहे। परीक्षक के रूप में कक्षा अध्यापकों ने दोहरी भूमिका का निर्वहन कर कॉपियां चेक कर वरिष्ठ – कनिष्ठ वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय रहे बच्चों के परिणाम प्रभारी डॉक्टर हीरालखल लुहार को जमा काराएं।