Invalid slider ID or alias.

बालोतरा-पचपदरा विधायक ने 182.67 करोड़ रूपये लागत की पेयजल आपूर्ति एवं सीवरेज परियोजना का किया शिलान्यास।

 

वीरधरा न्यूज़।बालोतरा@ श्री अशरफ मारोठी।

बालोतरा। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के अथक प्रयासों से स्वीकृत बालोतरा शहर में सीवरेज एवं पेयजल परियोजना लागत 182.67 करोड़ रूपये के शिलान्यास समारोह में उपस्थित होकर पट्टिका का किया अनावरण, योजना अंतर्गत बालोतरा में गैर-राजस्व जल कटौती और निरंतर जलआपूर्ति के लिए घरेलू कनेक्शन के साथ जलापूर्ति वितरण नेटवर्क में सुधार कार्यों का निर्माण के साथ घरेलू कनेक्शन सीवर नेटवर्क संबंधित सभी कार्यों को पूरा कर संपूर्ण जल आपूर्ति प्रणाली की संचालन सेवाओं को प्रदान करना है। जल आपूर्ति योजना के अंतर्गत 70.00 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 443.38 किलोमीटर लाइन बिछाकर 18269 घरों को पेयजल कनेक्शन से जोड़ने का प्रस्ताव है। सीवरेज योजना के अंतर्गत सीवरेज योजना में सड़कों का जीर्णोद्धार के साथ-साथ शहर में लगभग 99.60 किलोमीटर लंबी सीवर लाइनें बिछाकर लगभग 6960 घरों को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ना प्रस्तावित हैं। उक्त कार्य के उपरान्त 10 वर्षों तक परियोजना कार्य का संचालन एवं रखरखाव भी संबंधित उसी ठेकेदार द्वारा किया जायेगा। विधायक प्रजापत ने शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित शहर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि बालोतरा शहर के सर्वांगीण विकास को लेकर मैं सदैव प्रयासरत रहा हूं और आगे भी इसी तरह अपने प्रयास जारी रखूंगा विधायक प्रजापत ने कहा कि लंबे समय से दूसरे चरण के सीवरेज कार्य के लिए मांग चल रही थी इस मांग को आज पूरा किया जा रहा है। राजस्थान सरकार ने 182.67 करोड़ रूपये की सीवरेज एवं पेयजल आपूर्ति परियोजना से शहर की जनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य शुरू कर दिया है। विधायक ने कहा कि मैंने अपने प्रथम कार्यकाल में प्रयास कर बालोतरा शहर में सीवरेज हेतु 54 करोड़ रूपये स्वीकृत करवाया था जिसके तहत प्रथम चरण में 85 किलोमीटर लाइन बिछाई गई उस समय शहर की 40 प्रतिशत आबादी को इस सिवरेज योजना से लाभान्वित किया गया।  शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक प्रजापत के साथ बालोतरा पंचायत समिति प्रधान भगवत सिंह जसोल, नगरपरिषद सभापति सुमित्रा जैन, नगरपरिषद में प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खान सिंधी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष छगन जोगसन, उप सभापति प्रेमलता, मांगीलाल सांखला, गोविंद जीनगर, दुर्गा देवी लालाराम, पार्षद प्रतिनिधि नासिर चड़वा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ अली, कांग्रेस नगर अध्यक्ष श्रवण सुदेशा, रवि जाटोल, जाकिर हुसैन, मोतीलाल, ठाकरराम खोत, सलीम खिलेरी, नेमीचंद माली, मुकेश राजपुरोहित, संजय माथुर, अधिशासी अभियंता अरोड़ा, अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग जगदीश राजपुरोहित सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Don`t copy text!