वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग द्वारा चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर पर्यटकों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस अवसर पर गाइड एसोसिएशन के सदस्य भी उपस्थित रहे। स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा विजय स्तंभ पर एवं फतेह प्रकाश संग्रहालय में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर कार्यालय पर्यटक स्वागत केंद्र परिसर, जटाशंकर महादेव दुर्ग परिसर एवं फतेह प्रकाश महल संग्रहालय पर पौधारोपण भी किया गया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, गाइड एसोसिएशन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दुर्ग परिसर में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक पर्यटन विवेक जोशी, संरक्षण सहायक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण प्रेम शर्मा, गाइड एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, पर्यटक सहायता बल के यशवंत सिंह एवं अन्य गाइड उपस्थित रहे।