वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
चित्तौरगढ़।एटीबीएफ संस्था की मुहिम युवाओ में रक्तसेवा के लिए लगातार नया जोश और उत्साह भर रही है।
संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने बताया कि निकुंभ की बिटिया प्राची पोरवाल के जन्मदिन पर एटीबीएफ की मुहिम बर्थडे को ब्लड डे के रूप में मनाते हुए पुत्री और पिता दोनों ने रक्तदान करके आमजन को एक अच्छा संदेश दिया साथ ही घर में किसी भी शुभ अवसर पर रक्तदान करने की प्रेरणा प्रदान दी l
संस्थापक ढ़ीलिवाल के अनुसार निकुंभ निवासी प्राची पोरवाल का जन्मदिनपर बिटिया ने अपने पिता के समक्ष रक्तदान करने की इच्छा जताई इस पर पिता के द्वारा रक्तदान करने की उसकी भावना को ध्यान में रखते हुए रक्तदान करने की स्वीकृति दी l साथ ही बेटी के इस रक्तदान करने की इच्छा पर उन्होंने भी रक्तदान करने का संकल्प लिया ।
पुत्री प्राची पोरवाल ने अपनी माता के साथ चित्तौड़गढ़ जिला ब्लड बैंक पहुच रक्तदान किया तो वही प्राची के पिता आजाद पोरवाल भूअभिलेख निरीक्षक के द्वारा भानुजा में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंच रक्तदान किया गया।
पुत्री प्राची पोरवाल के द्वारा पहली बार रक्तदान किया, तथा एटीबीएफ की मुहिम से प्रभावित होकर रक्तदान करने के पश्चात प्राची ने कहा कि रक्तदान करके मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है साथ ही उसने सभी को संदेश दिया कि घर में कभी भी खुशी का माहौल हो तो सभी को रक्तदान करना चाहिए, ओर स्वयं भी निरंतर रक्तदान करने की बात कही।
इस दौरान एटीबीएफ के सक्रिय सदस्य गौतम पोखरना मोजुद रहे।
Invalid slider ID or alias.