वीरधरा न्यूज़। लालसोट @श्री महेश गुप्ता।
लालसोट।श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट में सत्र 2023-24 का UCEEO स्तर का बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरी मेला का आयोजन किया गया , किशोरी मेला में लालसोट शहरी क्षेत्र क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, मेला प्रभारी मोहन उपाध्याय ने बताया की किशोरी मेला दो श्रेणियां में आयोजित किया गया प्रारंभिक श्रेणी कक्षा 6 से 8 तक एवं माध्यमिक श्रेणी कक्षा 9 से 12 तक प्रत्येक श्रेणी में तीन-तीन जोन बनाए गए जिसमें प्रारंभिक श्रेणी का परिणाम जोन प्रथम में प्रथम स्थान मेघा सोनी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट की छात्रा, जोन सेकंड में पायल महावर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालेड़ा जमात की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा माध्यमिक श्रेणी के जोन प्रथम में सलोनी महावर महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोहरापाड़ा, जोन द्वितीय में मोनिका मीणा, अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट तथा जोन तृतीय में सरस्वती मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालेड़ा जमात ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिनका कि 29 सितंबर से आयोजित होने वाले ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेला में चयन हुआ है।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मदनलाल पारीक ने छात्र- छात्राओं के द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के मॉडल एवं उनके द्वारा की गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनकी हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की व्याख्याता निर्मला गुप्ता, रामनारायण मीणा ,राजू लाल मीणा,मुकेश बैनाडा, धरम सिंह मीणा, रिषि मीणा,सरोज बैरवा, छवि पारीक मुकेश मीणा, हनुमान प्रसाद शर्मा आदि एवं विद्यालय के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।