Invalid slider ID or alias.

सांवरिया धाम बामणिया में निकला ठाकुरजी का बेवाण, हजारों श्रदालु नाचते गाते हुए शामिल।

वीरधरा न्यूज़।शम्भूपुरा@डेस्क।


शंभूपुरा।चित्तोड़गढ़ जिले के शंभूपुरा ग्राम पंचायत के सांवरिया धाम बामणिया में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर धूमधाम से भगवान का बेवाण निकाला गया।

मंदिर कमेटी से जुड़े कार्यकर्ताओ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से सांवरिया जी मंदिर से नदी तक हर्षोल्लास से डीजे ढोल नगाड़ों बेंड के साथ भगवान का बेवाण निकाला गया, इस दौरान नारायण सिंह व्यायामशाला सामरी द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया गया, किसान नेता राम प्रसाद जाट, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष भेरूलाल जटिया, नीलेश गुर्जर, रतन डाँगी, राधे गुर्जर, मुकन डाँगी, महेंद्र गुर्जर, मुकेश गुर्जर, शांतिलाल, पप्पु गुर्जर, लालूराम, रतन गुर्जर, भेरू गुर्जर शेखावत, मोहन डांगी, रमेश, अनुराग जैन, राजु, आदि सहित आसपास के गांवो से हजारों की संख्या में श्रदालुओ ने बेवाण में शामिल होकर मटकी फोड़ी ओर अखाड़ा प्रदर्शन किया।

नदी तट पहुचने पर मंदिर के पुजारी शंकर लाल एवं अरुण प्रजापत सहित ग्रामीणों ने पूजा अर्चना कर भगवान को जल में झूलाने के बाद महाआरती की, जिसके बाद भगवान का यह बेवाण पुनः मंदिर पहुचा इस बीच जगह जगह बेवाण का स्वागत किया एवं भव्य आतिशबाजी की गई।

मेले में बच्चो से लेकर बड़ो ने लिया खूब आंनद

 

जलझूलनी एकादशी पर बामणिया सांवरिया जी मेला कमेटी व ग्रामवासियों द्वारा आयोजित मेले में बड़ी संख्या में बच्चो सहित महिला पुरुष पहुँचे, झूले, खिलोने, खाने, पीने सहित दर्जनों छोटी बड़ी दुकानें लगी जहा लोगो ने खरीदी के साथ ही खूब आंनद लिया।

एक शाम साँवरिया सेठ के नाम कार्यक्रम आयोजित

 

बामनिया मेला कमेटी व ग्रामवासियो द्वारा एक शाम साँवरिया सेठ के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे बड़ी संख्या मे युवाओं सहित महिलाओ पुरुष देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहें।

क्षेत्र मे होने वाले एक मात्र इस भव्य आयोजन मे बामनिया सहित शम्भूपुरा, सामरी, सावा, बनेष्टि, केसरपुरा, पाटनीया, अरनिया, जालमपुरा, मायरा, ठीकरिया, उंखलिया, फाचर, गिलूण्ड, घटियावली सहित दर्जनों गाँवो से हजारों मेलार्थी पहुचे।

शुरू से लेकर अंत तक स्थानीय थानाधिकारी मोतीराम सारण के नेतृत्व मे जाप्ता क़ानून व्यवस्था संभाले रहा, जिस पर आयोजन कमेटी ने पुलिस स्थाफ का भी आभार जताया।

Don`t copy text!