Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-वैष्णव धर्मावलंबियों ने मनाई जलझूलनी एकादशी।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


बौंली/ बामनवास। उपखंड मुख्यालय सहित सभी गांव में वैष्णव धर्म वलंबियों ने आज जलझूलनी एकादशी मनाई। इस दौरान प्रमुख वैष्णव मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई गई एवं भगवान को विमान में बैठ कर डौल यात्रा कराई इसी क्रम में आजाद चौक स्थित प्राचीन राज मंदिर रघुनाथ जी महाराज व गोपाल जी मंदिर के भक्तजनों ने दोनों विमान में विराजमान भगवान की मूर्तियों को अपने-अपने विमान में बैठा कर आजाद चौक स्थित मुख्यालय पर लाया गया एवं वहां पर सेवानिवृत्ति वैद्य एवं विद्वान कथाकार हंसराज शर्मा एवं संगीत की दुनिया में अपनी क्षेत्र में विशेष पहचान रखने वाली सीताराम त्रिवेदी दोनों गोपाल जी और रघुनाथ जी के पुजारी ने भक्त तुलसीराम गौड के साथ कुछ समय भगवान को भजन सुनाए। इस दौरान नगर के विभिन्न प्रमुख मंदिरों के अलावा आचार्य हेमराज दीक्षित ने खेड़ापति बड़े बालाजी मंदिर परिसर में स्थित भगवान की मूर्तियों को विमान में बाहर निकाल कर जलझूलनी एकादशी की पौराणिक परंपरा निभाई।

Don`t copy text!