बालोतरा-पचपदरा विधानसभा क्षेत्र को प्रगति के पथ पर अग्रणी बनाने का रथ निरंतर आगे बढ़ रहा है: विधायक प्रजापत।
वीरधरा न्यूज़।बालोतरा@ श्री अशरफ मारोठी।
बालोतरा। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने पंचायत समिति कल्याणपुर अंतर्गत नव सृजित ग्राम पंचायत खींपली खेड़ा के नव निर्मित पंचायत भवन सहित नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कपूरड़ी का किया लोकार्पण, इस दौरान विधायक प्रजापत ने उपस्थित ग्रामीणों से किया संवाद, विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन तुरंत समाधान करने का अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश। आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रजापत ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पचपदरा विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रणी बनाने का यह रथ निरंतर प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। विधायक प्रजापत ने कहा कि पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में नवीन ग्राम पंचायतों का गठन कर ग्रामीणों को पंचायत स्तरीय सुविधाओं को नजदीक में उपलब्ध करवाई जा रही है। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की निरंतर विद्यालय क्रमोन्नत की मांग को पूरा किया गया आज यह विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने से उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा के हमारे बच्चों को ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य की गहलोत सरकार प्राथमिकता से कार्य कर रही है। विधायक प्रजापत ने भरोसा दिलाया कि आगे भी इस तरह विकास कार्यों को लेकर में हमेशा समर्पित रहूंगा, बालोतरा जिला बनने की खुशी में विधायक प्रजापत ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहां है कि जननायक मुख्यमंत्री ने जनता की लंबित मांग को पूरा किया इसके लिए बालोतरा जिले की समस्त जनता की और से में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तहेदिल से आभार ज्ञापित करता हूं विधायक प्रजापत ने कहा कि बालोतरा को जिला बनाने से अब हमारे ग्रामीणों को बाड़मेर तक लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं होगी जिले के लोगों के समय और धन की भी बचत होगी।
इस दौरान विधायक प्रजापत के साथ खींपली खेड़ा सरपंच मेवाराम भील, पूर्व कल्याणपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष तिलाराम गोदारा, बाबूराम थोरी, जोधाराम डऊकिया , राजेश चौधरी ग्वालनाडा, अर्जुन सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।