Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-शिवालिक विहार मे गणेशोत्सव के तहत बच्चों की विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।शिवालिक विहार कोलोनी में गणेशोत्सव के तहत रविवार को बच्चों की विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
शिवालिक विहार विकास समिति के अध्यक्ष कमल खटोड़ ने बताया कि बच्चो ने जैनमुनि, झांसीकी रानी, पानी बचाओ, मिस इंडिया, पोपकार्न ,ट्राफिक लाईट, कृष्ण कन्हैया, स्कूल टीचर, अंतरिक्षयात्री, राधिका व भारतमाता आदि का मनमोहक रूप धारण किया। कुमार अंश सोनी ने लाठी व तलवार से अखाड़ा प्रदर्शन किया। ‌निर्णायक की भूमिका सुनील काबरा दीपिका डाड व संगीता विराणी ने निभाई। सचिव सुदेश न्याती ने बताया कि 2 वर्ष से 7 वर्ष की आयुवर्ग मे प्रत्यक्ष कुमावत यशवी लढ़ा व आरव जैन तथा 8 वर्ष से 13वर्ष के आयु वर्ग मे मिहिका कल गौरवी जैन व आध्या लढ़ा क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
सभी प्रतिभागियों को वरिष्ठ सदस्य शिवनारायण डाड, विनोद लढ़ा, लक्ष्मीनारायण डाड, सत्यनारायण डाड, भंवर लाल मूंदड़ा व कमलेश विराणी ने पुरुस्कार वितरित किये।
अनीता इलु खटोड़ ने पुरुस्कार वितरण में सहयोग दिया।डांडिया रास का संचालन अर्जुन आगाल ने किया। अजय बनवार मनीष बाघमार ओम कपूर प्रवीण पारीख गोपाल लढ़ा विवेक असावा सिद्धार्थ डाड प्रवीण लढ़ा प्रहलाद डाड सहित महिलाओं ने प्रसाद वितरण व प्रतियोगिता संचालन में सक्रिय भुमिका निभाई।

Don`t copy text!