Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा/बिनोता-मण्डलाचारण में ग्रामीणों को रंगोली प्रतियोगिता से मतदान का दिया संदेश।

 

वीरधरा न्यूज। बिनोता@ श्री जनक दास वैष्णव।

निम्बाहेड़ा।एसडीएम रमेश सीरवी पुनाडिया व स्वीप नोडल अधिकारी विशाल कुमार सीपा के आदेशानुसार  तथा प्रधानाचार्य रवींद्रसिंह सिसोदिया के सान्निध्य  में करणी  विद्यालय ,राउमावि व ग्रामवासियों के  नेतृत्व में स्वीप जागरुकता के तहत रंगोली प्रतियोगिता हनुमान मंदिर पर  पर आयोजित हुई।

करणी स्कूल के प्रबंधक वालाराम चारण से प्राप्त जानकारी अनुसार कि मतदाता जागरूकता रंगोली उपप्राचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार के मुख्य आतिथ्य  में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता सरपंच पूजा कंवर चारण ने की। विशिष्ट अतिथि उपसरपंच आईदान गढ़वी, समाजसेवी देवकरणदान चारण,सरपंच प्रतिनिधि गणेशदान चारण, जीएसएस उपाध्यक्ष बगदीराम शर्मा,बाल ज्योति स्कूल बिनोता के संचालक बद्रीलाल भारद्वाज, प्रधानाध्यापक राकेश कुमार भारद्वाज, देवीदान डेविड,ढोरिया के समाजसेवी गणेशदान चारण,प्रह्लाद दान रहे। निर्णायक  के रुप में  श्यामलाल, रामलाल, लालादान,कालुदान,सत्येशदान चारण,रमेश दान, नवगणदान, विशाल दान, किशनदान, विकास, श्रवणदान,

तेजकरण, सूर्यभानसिंह सिंह रहे।

करणी विद्यालय के कार्मिक मनोहर लाल, राजदान टीना, प्रमिला, मनीषा,ज्योति ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक  प्रस्तुतियां दी।ग्राम स्तरीय मतदाता जागरूकता रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें ग्रामीण महिला,पुरुष, विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया करीब 80 प्रतिभागियों ने स्वीप जागरूकता को लेकर रंगोलियां बनाई,जो सभी को मोहित कर रही थी।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम रिया चारण वंदना चारण सुमिता चारण ग्रुप, द्वितीय डिम्पल चारण अक्षरा चारण ग्रुप, तृतीय आराधना चारण भूमिका चारण ग्रुप रहा तथा अतिथियों द्वारा पुरस्कार के रुप में 1101,701व 501 रुपये  क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय को प्रदान किए गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडला चारण में अध्यनरत कक्षा 10 का छात्र मेहुल दान चारण आत्मज अमरदान चारण का क्रिकेट में राज्य स्तर हेतु चयन होने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन वालाराम चारण,मनोहर लाल ने  किया। संगोष्ठी समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय   राउमावि के उप प्राचार्य डॉ हीरालाल लुहार ने उपस्थि सभी ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। अंत में गणपति वंदना के साथ समापन हुआ।आभार मनोहर लाल ने जताया।

Don`t copy text!