वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेड़ा।उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया व पं.स. निम्बाहेडा़ के विकास अधिकारी विशाल कुमार सीपा के आदेशानुसार तथा पीईईओ रवींद्रसिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार मण्डलाचारण में करणी उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में तालाब के पास स्थित बालाजी मंदिर परिसर में मतदाता जागरूकता (स्वीप) विषयक आम ग्रामीण महिला पुरुष,युवाजन,विद्यार्थियों की विशाल उपस्थिति में स्वीप संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
करणी स्कूल के संचालक वालाराम चारण ने बताया कि मतदाता जागरूकता संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं उपप्राचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार रहे। अध्यक्षता सरपंच पूजा कंवर चारण ने की। विशिष्ट अतिथि उपसरपंच आईदान गढ़वी, समाजसेवी देवकरणदान चारण, सरपंच प्रतिनिधि गणेशदान चारण, जीएसएस उपाध्यक्ष बगदीराम शर्मा,बाल ज्योति स्कूल बिनोता के संचालक बद्रीलाल भारद्वाज, प्रधानाध्यापक राकेश कुमार भारद्वाज,देवीदान डेविड, ढोरिया के समाजसेवी गणेशदान चारण, प्रह्लाद दान, श्यामलाल,रामलाल,लालादान,कालुदान, सत्येशदान चारण,रमेश दान, नवगणदान,विशाल दान, किशनदान,विकास,श्रवणदान,तेजकरण, सूर्यभानसिंह सिंह रहे।
आगंतुक मेहमानों द्वारा गणपति, सरस्वती मां की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।करणी विद्यालय के कार्मिक मनोहर लाल, राजदान टीना, प्रमिला,मनीषा,ज्योति ने अतिथियों का भारतीय परम्परानुसार मंगलतिलक, ऊपरणा, शॉल से बहुमान किया।स्कूली बच्चों ने स्वीप विषयक गीत, कविताएं, भाषण तथा सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
मतदाता जागरुकता विचार संगोष्ठी को मुख्य अतिथि डीएलएमटी डॉक्टर हीरालाल लुहार ने सम्बोधित करते हुए ग्रामीणों को बताया कि हम मतदाता लोकतंत्र के भाग्य विधाता है। हम घर घर अलख जगाकर मतदाता को जागरुक करें कि वह अपना वोट देकर अपने अधिकार को जाने,पहचाने और देश को सशक्त बनाएं।साथ ही वीवीपेट, ईवीएम मशीन की प्रक्रिया को बताया।
सरपंच पूजा कंवर चारण ने मौजूद ग्रामीण को को अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने,अपने वोट की कीमत पहचानें और मतदान अवश्य करें का आग्रह किया।उपसरपंच आई दान गढ़वी ने वोटरलिस्ट में नाम लिखवाएं और अपना पहचान पत्र बनवाएं। 1अक्टूबर2023 को जो भी व्यक्ति 18वर्ष का होगा,वह बीएलओ से सम्पर्क कर अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकता है।गणेशदान चारण ने सभी लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने की बात कहीं।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडला चारण में अध्यनरत कक्षा 10 का छात्र मेहुल दान चारण आत्मज् अमरदान चारण का क्रिकेट में राज्य स्तर हेतु चयन होने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया है।कार्यक्रम का संचालन वालाराम चारण, राकेश कुमार भारद्वाज, सत्येशदान,मनोहर लाल ने संयुक्त रुप से किया। संगोष्ठी समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय राउमावि के उप प्राचार्य डॉ हीरालाल लुहार ने उपस्थि सभी ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। अंत में गणपति वंदना कर महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।