वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
हिंडौन। कंबल वालों की संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया सत्संग एलइडी टीवी के माध्यम से की गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में आसपास के लोग पहुंचे और संत जी के शिष्यों ने भी भाग लिया यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 3 बजे तक हुआ संत जी ने अपने प्रवचनों में बताया कि पूर्ण संत की क्या पहचान होती है ,कैसे मनुष्य अपने विकार त्याग सकता है, कैसे भारत विश्व गुरु बनेगा और कैसे पूर्ण विश्व में शांति स्थापित होगी, संत रामपालजी महाराज ने सत्संग में सभी धर्म के पवित्र शास्त्रों के आधार पर यथार्थ व्यक्ति मार्ग बताया पूर्ण परमेश्वर की शास्त्र अनुकूल भक्ति करके मनुष्य मोक्ष और सांसारिक सुख समृद्धि भी प्राप्त कर सकता है। आज वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज के लाखों शिष्य हैं जो दहेज मुक्त विवाह कर रहे हैं और किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते हैं दहेज मुक्त विभाग की पहल बड़े स्तर पर संत रामपाल जी महाराज ने की है जो आज समाज में सफल हो रही है संत जी के सत्संग सुनकर और उनसे उपदेश लेकर भक्ति करने से नशे से सर्वथा छुटकारा मिल जाता है चाहे वह कैसी भी बुरी लत हो नशे की सदा के लिए उससे दूर हो जाती है और वह व्यक्ति नैतिक जीवन जी ने लग जाता है।