सरदार पटेल महाकुंभ बेणेश्वर में बड़ी संख्या मे डांगी पटेल पाटीदार समाज कि उपस्थित के साथ हुआ सम्पन्न।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।डांगी पटेल पाटीदार समाज का सरदार पटेल महाकुंभ बेणेश्वर धाम, डूंगरपुर में आयोजित किया गया।
इस महाकुंभ आयोजन में राजस्थान के 9 जिले के गांव गांव व ढाणी से आए लोग डीजे, ढोल, बैंड के साथ बड़ी संख्या में समाजजनों ने जुलूस के साथ पहुंच कार्यक्रम में भाग लिया। लाखो लोग कार्यस्थल के अलावा भी बेणेश्वर धाम से लेकर साबला तक 5 किलोमीटर तक लोग पैदल चलते हुए जाम कि स्थिति बनी रही।
कार्यक्रम स्थल पर लाखो लोग कड़ी धूप में बिना टेंट के जमा रहे।
सभी को सामाजिक एकता की शपथ दिलाई गई व सामाजिक एकता हेतू सरदार सेना के गठन का निर्णय लिया गया, समाज के मंच के माध्यम से सरकार को चेताया की डांगी पटेल पाटीदार समाज को केन्द्र की ओबीसी सूची में शामिल करवाना, टीएसपी क्षेत्र में निवासरत लोगों को ईडब्ल्यूएस में शामिल करवाना, आने वाले चुनावों में राजनेतिक क्षेत्र में समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर उस पार्टी का बहिष्कार करना आदि मांगे रखी गई।
इस आयोजन में चित्तौड़गढ़ जिले भर से 40 बसे व 120 कारे एवं पिकअप, मोटरसाइकिल से पहुंच बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।