रक्तदान जरूरतमंद के लिए संजीवनी, रक्तदान के लिए आगे आये युवा: संत दिग्विजय राम। चित्तौड़गढ़ ब्लड बैंक का शुभारंभ।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शहर मे मानव सेवा के लिए स्टेशन रोड स्थित श्री जी होटल के सामने चित्तौड़ ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया, राहुल फाउंडेशन द्वारा शहर के जरूरतमंद रोगियों को समय पर रक्त की उपलब्ध कराने के लिए ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया। ब्लड सेंटर का शुभारंभ चितौड़गढ़ रामद्वारा के संत रामस्नेही दिग्विजय राम जी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संत दिग्विजय राम ने कहा कि मानव शरीर रक्त का एकमात्र स्रोत है और जब किसी जरुरतमंद रोगी को रक्त की आवश्यकता होती है और उसे समय पर रक्त उपलब्ध हो जाता है तो उसका जीवन बचता है इसलिए रक्तदान जरूरतमंद के किए संजीवनी से कम नही है इसलिए युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर 30 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया, एवं कुछ जरुरतमंदो को रक्त उपलब्ध करवा भव्य शुभारम्भ किया गया।
इस दौरान राजेंद्र माहेश्वरी, गोपाल विजयवर्गीय, प्रदीप लुनावत, हेमंत गर्ग, सुनील ढिलीवाल, भगत सिंह संघर्ष सेवा समिति संस्थापक ओम जैन शम्भूपुरा, मुबारिक खान काज़ी पिया फाउंडेशन, ललित टहलयानी, मुकेश शर्मा आकाशदीप, दीपक तिवारी, सुख सेवा संस्थान के संचालक गफ्फार खान, सत्यनारायण विजयवर्गीय, दुर्गेश कुमार लक्षकार, रामगोपाल जायसवाल, कैलाश लोहार टीम जीवनदाता, मदन गिरी गोस्वामी, राधाकृष्ण हॉस्पिटल के संचालक प्रशांत शर्मा, चौधरी हॉस्पिटल वसीम खान, जेजे हॉस्पिटल सहित अन्य कई समाजसेवी एवं संस्थानों से लोग मौजूद रहें।
कार्यक्रम मे आये सभी अतिथियों का आभार कुलदीप, कमलेश, दिनेश वैष्णव, प्रीतम सिंह, सतीश यादव, सुनील यादव ने व्यक्त किया।