Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़ मे पहली बार 8 अक्टूबर को होगा युवा सरगम 2023 का ग्रांड फिनाले, देशभर से आई प्रतिभाए देगी प्रस्तुतियां।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर श्रवण भगवान महावीर स्वामी की महान शिक्षाओं का प्रचार करने और अधिक से अधिक युवाओं को सेवा से जोड़ने के लिए जाति धर्म और संबंध की परवाह किए बिना महावीर इंटरनेशनल विकास निदेशालय द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।
इसी क्रम में हमें आपको यह बताते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि महावीर इंटरनेशनल युवा विकास निदेशालय द्वारा युवा सरगम 2023 का ग्रांड फिनाले महावीर इंटरनेशनल युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ को करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन होने पर महावीर इंटरनेशनल युवा केंद्र चित्तौड़ को गर्व की अनुभूति होती है इस कार्यक्रम को चित्तौड़गढ़ में व्यक्तिगत रूप से लगभग 500 लोग देखेंगे और देश भर के करीब 30000 लोगों के लिए इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
8 अक्टूबर 2023 रविवार को उदयपुर रोड स्थित रिसोर्ट में होने वाले युवा सरगम 2023 के ग्रैंड फिनाले हेतु शहर के संगम मार्ग स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के वीर चांदमल बोकाडिया, रतनलाल हिंगड़, चंद्रशेखर जैन, देशना से वीरा वनीता जैन, ज़ोन 3 के डिप्टी डिरेक्टर अभिषेक लोढ़ा, जोन कन्वेनर राजेश भडकतीया, यूवा केंद्र अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, सचिव लोकेश डांगी, उपाध्यक्ष वल्लभ मोदी, अर्पित पोखरना, कोषाध्यक्ष प्रदीप बोहरा, नितेश जैन,डॉ अंकित राज मेहता, एवंत मेहता,अर्पित बोहरा, सौरभ भडकतीय, हर्ष मेहता, पुखराज डांगी, विजय मालू, शुभम डांगी, सुमित मेहता, चंद्रशेखर सोनी, अक्षित पोखरना, अभिनव जैन,अक्षांश नाहटा आदि उपस्थित थे।
वीर अभिषेक लोढ़ा डिप्टी डायरेक्टर यूथ डेवलपमेंट ने बताया कि इस भव्य आयोजन मे पुरे देशभर से सेकड़ो लोग आएंगे एवं 100 प्रतिभाओ कि प्रस्तुतियां होंगी।

Don`t copy text!