Invalid slider ID or alias.

दौसा-जिला प्रेस क्लब दौसा की महत्वपूर्ण बैठक हुई आयोजित, जिलेभर से उपस्थित पत्रकारों ने बालाहेड़ी को सर्वसम्मति चुना जिलाध्यक्ष।

वीरधरा न्यूज लालसोट @श्री महेश गुप्ता 


दौसा। मिशन पत्रकारिता के सार्वभौमिक मूल्यों एवं पत्रकारों के सर्व हितों की सुरक्षा के उद्देश्य से आगरा रोड स्थित फर्स्ट टॉवर की दूसरी मंजिल पर संचालित जिला प्रेस क्लब दौसा के कार्यालय पर रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। आयोजित इस जिला स्तरीय बैठक में पत्रकारों एवं पत्रकारिता के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आपसी खुली सामूहिक चर्चा हुई। बैठक में जिलेभर से उपस्थित हुए करीब 40 सदस्य पत्रकारों ने भाग लिया। रविवार को आहूत की गई इस बैठक में जिला प्रेस क्लब दौसा के कार्यों को चरणबद्ध सुचारू रखने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया पर चर्चा हुई। सभी सदस्यों की आमराय पर क्लब के आम चुनाव की सहमति बनी। अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष सहित जिला कार्यकारिणी चुनाव किया जाना सुनिश्चित हुआ। संगठन की मजबूती व एकरूपता को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष निर्वाचन के लिए वरिष्ठ पत्रकार पण्डित अजय नागर, एडवोकेट मानसिंह गुर्जर व लक्ष्मी कांत शर्मा तथा महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक आर. के. धवन को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। बतौर निर्वाचन अधिकारी पण्डित अजय नागर, एडवोकेट मानसिंह गुर्जर व लक्ष्मीकांत शर्मा, प्राध्यापक आर. के. धवन उपस्थित रहे। चुनाव की चर्चा में शामिल होते हुए वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र जैमन व बजरंग सिंह चौहान ने तय निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष अपनी बात को प्रमुखता से कहा कि किसी भी संगठन को संगठित रखे जाने के उद्देश्य से चुनाव मतदान से कराए जाने के बजाय सभी सदस्यों की आम सहमति से कराया जाना चाहिए। यदि सदस्यों में आम सहमति नहीं बन पा रही हो या आपसी विरोधाभास हो तो ही मतदान कराया जाए। ऐसे में जिला अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र जैमन ने दौसा के वरिष्ठ पत्रकार महेश बालाहेडी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर जिलेभर से मौजूद पत्रकार समूह से वरिष्ठ पत्रकार बजरंग सिंह चौहान, राजेंद्र जैमन व सुमन लता जायसवाल दौसा, विनोद जैमन सिकंदरा, अनंत शर्मा मेंहदीपुर बालाजी, राहुल जोशी मंडावर, देवेंद्र सैंहणा सिकराय आदि ने सर्वसम्मति के प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई, इसके बाद तीन दर्जन से भी अधिक मौजूद सभी पत्रकारों ने ध्वनिमत से हाथ उठाकर अपनी सहमति दी। इस तरह जिला प्रेस क्लब, दौसा का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए और जिला अध्यक्ष महेश बालाहेड़ी को चुना गया। सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुने गए वरिष्ठ पत्रकार महेश बालाहेड़ी को मौजूद सभी पत्रकारों ने माला पहनाकर खुशी व्यक्त की। साफा बंधवाकर स्वागत किया गया एवं संगठन हित में निष्पक्ष एवं ईमानदारी से सबको साथ लेकर चलने की बात कही। इस दौरान जिला प्रेस क्लब दौसा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष महेश बालाहेड़ी ने कहा कि इस संगठन का मुख्य उद्देश्य जिलेभर के पत्रकारों का सम्मान बनाए रखने के साथ ही उनके हर दु:ख-दर्द में सहायता करना रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रेस क्लब दौसा पत्रकारों के हितों की हमेशा रक्षा और पत्रकारिता के मूल्यों का संवर्धन करेगा। जिला प्रेस क्लब दौसा जिलेभर के पत्रकारों की हरसंभव मदद एवं उनके उत्थान के लिए कटिबद्ध, प्रतिबद्ध और वचनबद्ध रहेगा। इस दौरान जिलेभर से आए

पत्रकारों में दौसा से राजेंद्र जैमन, बजरंग सिंह चौहान, अजय नागर, महेश बालाहेड़ी, सुशील कुमार शर्मा, कमल शर्मा, भास्कर जैमन, मुकेश त्रिवेदी, अजय शर्मा, सुमन लता जायसवाल, बांदीकुई अतुल शर्मा व राजेश शर्मा गुरु, सिकराय देवेन्द्र सैहणा व मनीष जैमन, मानपुर धर्मेन्द्र अवस्थी व नवल जोशी, सिकंदरा ए. के. शर्मा, विश्राम सैनी, सुमेर सिंह बुर्जा, विनोद जैमन, गीजगढ़ श्याम सुन्दर शर्मा, मंडावर राकेश शर्मा पटेल व राहुल जोशी, मेंहदीपुर बालाजी अनन्त शर्मा अन्नू, लालसोट महेश गुप्ता सहित करीब 40 पत्रकार उपस्थित रहे।

Don`t copy text!