Invalid slider ID or alias.

बालोतरा-सेवा कार्यों के साथ जसोल धाम चिकित्सा क्षेत्र में भी बना जरूरतमंदों का सहारा – डॉ. चुतुर्भुज सिंह।

वीरधरा@श्रीअशरफ मारोठी बालोतरा।


बालोतरा।जसोल श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान सामाजिक सरोकार के साथ मानव सेवा कार्यों में भी अपनी महत्ती भूमिका का कर रहा निर्वहन, चिकित्सा सेवा कार्यों को करते हुए जरूरतमंदों का सहारा बन गया जसोल धाम माजीसा मंदिर संस्थान यह विचार डॉ. चतुर्भुज सिंह राठौड़ जसोल ने मिर्गी, सरदर्द, लकवा एवं कंपन निदान के साथ पेट की जांच एवं उपचार के लिए आयोजित निशुल्क कैंप के समापन कार्यक्रम के बाद हुई समीक्षा बैठक में कही, उन्होंने कहा कि संस्थान के तत्वावधान में स्व. श्री गोपालसिंह की स्मृति में आयोजित होने वाले शिविरों में संस्थान की और से सभी जरुरतमंदों को व्यापक व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा रही है। डॉ. पटेल ने कहा कि यहां आने से पूर्व मेरे द्वारा संस्थान के बारे में लोगो से जानकारी लेने पर लोगों ने कहा कि संस्थान के पास कोई भी मानवीय सेवा को लेकर गया तो संस्थान ने किसी को कभी निराश नही किया, जिसका मैने आज यहां आकर प्रत्यक्ष अनुभव भी किया, डॉ पटेल ने कहा कि लाखों भक्तों की आस्था के निहित पैसे को उनकी सेवा में लगाना सच्ची सेवा है। इस दौरान मन्दिर संस्थान की ओर से न्यूरोलॉजिस्ट व मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ.चतुर्भुज सिंह राठौड़, पेट व लिवर विशेषज्ञ डॉ नितिन कुमार पटेल को संस्थान की और से श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे जी की तस्वीर व श्री राणीसा भटियाणीसा का छप्पन भोग प्रसाद देते हुए इनके ऊपर श्री रावल मल्लीनाथ जी, श्री राणी रूपादे जी व श्री राणीसा भटियाणीसा की कृपा बनी रहने को लेकर की मंगल कामना।

Don`t copy text!