Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़/जाशमा-लगातार दूसरी बार मुरला बना खो खो जिला चैंपियन।

 

 

वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा। 

जाशमा।67वी जिला स्तरीय खो खो 17 – 19 वर्ष छात्र वर्ग प्रतियोगिता राउमावि मुरला में आयोजित हुई, इसमें कुल 37 टीमों ने भाग लिया। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना रण कौशल दिखाते हुए 17 वर्षीय फाइनल मैच मुरला वर्सेस पटोलिया के बीच खेला गया जिसमें मुरला ने बाजी मारी।मुरला ने लगातार दूसरे वर्ष जिला चैंपियनशिप पर अपना खिताब बरकरार रखा। गांव वालों ने बड़े जोश और उल्लास के साथ में खिलाड़ियों का स्वागत सत्कार किया और नृत्य करते हुए पूरे गांव में विजय जुलूस निकाला।  

सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। सीनियर छात्र  फाइनल मैच लांगच व चाकूड़ा के मध्य खेला गया इसमें लांगच विजेता तथा चाकूड़ा उपविजेता रहा।

इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम सीबीईओ सुरेश चंद्र योगी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि विधायक अर्जुन लाल जीनगर, अति विशिष्ट अतिथि भूमि विकास बैंक चित्तौड़गढ़ चैयरमैन एवं पूर्व डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट सिंहपुर, भोपाल सागर पंचायत समिति प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, विशिष्ट अतिथि भाजपा आकोला मंडल अध्यक्ष भीम सिंह झाला, जिला परिषद सदस्य शंभू लाल गाडरी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शोभा लाल जाट एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक प्रदान किया। ग्राम वासियों ने आकोला भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लोभचंद जाट के नेतृत्व में मनोज जाट, हीरालाल लोहार ,रूपलाल जाट, नारायण जाट, मोतीलाल जाट, भैरूलाल जाट, भगवती लाल जाट, रामलाल जाट सरपंच भेरूलाल बेरवा ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार रैगर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और मुख्य निर्णायक संतोष कुमार भट्ट ने प्रतियोगिताओं के परिणाम बताएं। इस अवसर पर पर्यवेक्षक लक्ष्मण सिंह चुंडावत श्यामसुंदर मुंदरा, कन्हैया लाल मेनारिया और निर्णायक मंडल, शिक्षक साथी, खिलाड़ी तथा ग्रामवासी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए उप प्रधानाचार्य कालूराम गाडरी तथा  शिक्षक सत्यनारायण भट्ट ने अतिथियों, शिक्षा अधिकारियों, निर्णायक मंडल, शिक्षकों तथा सभी ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन वासुदेव चारण द्वारा किया गया।

Don`t copy text!