वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री जनक दास वैष्णव।
बिनोता।शिक्षा मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में वीर गाथा विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा के आदेशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडलाचारण में सम्पन्न हुई। प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार विद्यार्थियों में जागरुकता एवं देश भक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए वीरगाथा प्रोजेक्ट की शुरुआत वीरगाथा गतिविधियां से किया जा रहा है।साहित्यिक प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं उपप्राचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार के सान्निध्य में वीरगाथा विषयक निबंध प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित हुई। प्रथम वर्ग कक्षा 3 से 5 तक में मोहित शर्मा लक्षिता शर्मा श्लोक कुमावत, द्वितीय वर्ग कक्षा 6 से 8 में चेतना चारण नेहा चारण दीपिका चारण, तृतीय वर्ग कक्षा 9 से 10 में पूजा चारण सुमित कुमावत खुशी चारण तथा चतुर्थ वर्ग कक्षा 11 से 12 में रानी चारण स्नेहा चारण भावना गिरी गोस्वामी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे । व्याख्याता श्याम सुंदर झंवर व हरिकिशन अहीर ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में क्रमशः 28,46, 62 एवं 30 संभागियों ने भाग लिया। प्रथम वर्ग में रजनी शर्मा मोहसिन खान सुनीता जैन द्वितीय वर्ग में रामेश्वर लाल यादव नवनीत सिंह गहलोत मोतीलाल मीणा लोकेश कुमार भट्ट तृतीय वर्ग में अब्दुल सत्तार दिनेश चंद जोशी तथा चतुर्थ वर्ग में श्याम सुंदर झंवर योगेश कुमार कडे़ला राजू लाल मीणा ने निर्णायक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन किया। वीरगाथा विषयक अपलोड कार्य शारीरिक शिक्षक लोकेश कुमार भट्ट एवं कंप्यूटर अनुदेशक नवनीत सिंह गहलोत ने किया। उप प्रधानाचार्य डॉ हीरालाल लुहार ने लोक देवता बाबा रामदेव जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके बताएं मार्ग पर चलने की बात बताई।