वीरधरा न्यूज़।शम्भूपुरा @ श्री रामनारायण एरवाल।
शम्भूपुरा।सावा क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के कारण से नाले एवम नालिया जाम होने से सड़को पर निकली गंदगी जिससे आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सड़को के गहरे खड्डे पड़ने की वजह से बारिश में पानी भरा रहता है जिससे दुर्गघटना होने की सम्भावना बनी रहती है सावा- भदेसर रोड पर भारी वाहनों के आवागमन से सड़के क्षतिग्रस्त हो रही है जिससे रात्रि के समय वाहन चालकों को खड्डे नहीं दिखाई देते है खड्डो से वाहनों के अनियत्रण होकर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है वही गर्मी के दिनों मे वाहनों के आवगमन से उड़ती धूल से व्यापारी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है पिछले विगत कुछ वर्षो से सावा क्षेत्र की सड़को पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है,जिस पर क्षेत्रवासियो ने रोष जताया।