मां का गुरूर ओर पिता का सम्मान होती है बेटियां: विधायक आक्या विधायक ने खुलवाएं प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धी योजना में 501 बालिकाओ के खाते।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बेटी का जन्म तो ईश्वर का दिया उपहार है, जिस घर में बेटियां जन्म लेती है वहां सौभाग्य भी जन्म लेता है। यह विचार विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पखवाड़े के तहत विधायक कार्यालय पर प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धी योजना के तहत विधानसभा क्षैत्र की 501 कन्याओ के बैंक खाते खुलवाकर व उनका सम्मान करते हुए उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
विधायक आक्या ने कहां की मां का गुरूर ओर पिता का सम्मान होती है बेटियां। आज देश की बेटियां किसी भी क्षैत्र में पुरूषो से कम नही है, प्रत्येक क्षैत्र में बेटियों ने देश का मान बढ़ाने में अपनी भुमिका निभाई है। आज देश विदेश में महत्वपूर्ण पदो पर देश की बेटियां विराजमान है। कुछ समय पूर्व तक देश में महिला साक्षरता की दर बहुत कम थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान से आज बेटियां उच्च स्तर तक अध्ययन कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की लोकसभा व राज्यो की विधानसभाओ में महिलाओ के लिये 33 प्रतिशत आरक्षण कर देश की महिलाओ का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर विधायक आक्या ने विधानसभा क्षैत्र की 501 बालिकाओ के प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धी योजना के तहत बैंक खाते खुलवाते हुए पास बुक प्रदान की। उन्होने प्रत्येक बालिकाओ को मेरा खाता भाग्य विधाता का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन रवि विराणी व आभार नगर महामंत्री अनिल ईनाणी ने किया।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, उपसभापति भरत जागेटिया, जिला महामंत्री तेजपाल रेगर, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, नगर महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, विश्वनाथ टांक, पार्षद छोटु माली, दिनेश गवारिया, प्रिती सुखवाल, कैलाश वैष्णव, पप्पु रेगर, रवि बैरागी, कुलदीप शर्मा, युवराजसिंह, लोकेन्द्रसिंह, नरेन्द्रसिंह, खुशपालसिंह, निरज सुखवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व अभिभावक उपस्थित थे।