Invalid slider ID or alias.

भदेसर- उपखण्ड मुख्यालय पर चरमरा रही चिकित्सा व्यवस्था ईसीजी के लिए मरीज हो रहे हैं परेशान, लम्बे समय से बंद पड़ी है जांच सुविधा।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर।एक तरफ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार मरीज के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अनेक प्रकार के उपाय कर रही हैं तथा लाखों करोड़ों का बजट आम जनता के स्वास्थ्य के लिए खर्च कर रही हैं परंतु लापरवाही एवं कुछ तकनीक कारण के चलते भदेसर उपखंड मुख्यालय के मरीजों को मात्र ईसीजी जांच के नाम पर जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार भदेसर उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ईसीजी मशीन पिछले काफी समय से खराब पड़ी हुई है एवं इस खराब मशीन के कारण इमरजेंसी में आ रहे मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्हें अपनी जांच करवाने के लिए या तो मंडफिया जाना पड़ रहा है या फिर उन्हें जिला मुख्यालय स्थित सांवलियाजी चिकित्सालय जाना पड़ रहा है, इस संबंध में पड़ताल करने पर मालूम चला कि यहां जो एक मशीन है वह पूर्व में खराब हो गई थी इसके पश्चात नई मशीन को खरीदा गया परंतु इस नई मशीन का भी ज्यादा उपयोग नहीं हो पाया एवं कुछ समय पश्चात यह मशीन भी केवल शो पीस बनकर रह गई। वर्तमान में हार्ड अटैक के अनेक उदाहरण मिल रहे हैं यदि यह मशीन चालू रहती हैं तो आने वाले मरीजों की समय पर जांच हो सकती हैं एवं उन्हें तुरंत इसका इलाज मिल सकता है परंतु इस खराब मशीन के कारण मरीजों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है।

हादसे के बाद भी विभाग ने नहीं लिया सबक

कुछ समय पहले अमरपुरा से भी एक महिला मरीज को चिकित्सालय लाया गया एवं प्राथमिक उपचार करके उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया वहां पहुंचने पर जांच में पता चला कि उन्हें हार्ड अटैक आ गया है एवं चिकित्सालय में दूसरा और तीसरा अटैक आने पर उन्हें जान से हाथ धोना पड़ा यदि भदेसर मुख्यालय पर यह मशीन होती और उनका समय रहते जांच हो जाति एवं इलाज लागू हो जाता तो हो सकता उस मरीज को अपनी जान से हाथ नहीं धोना पड़ता।
यहाँ कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष काठेड़ से जब इस संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा की मशीन पिछले काफी समय से खराब पड़ी हुई है जो कंपनी मशीन ठीक करती है उन्हें हमने सूचना दे दी है अब मशीन कब चालू हो इस संबंध में हम कुछ नहीं कह सकते।

इसी प्रकार कार्यरत खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश अरोड़ा से भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ दिया कि यह मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदेसर का है तथा मेरी जानकारी में नहीं है चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित सीएचएमओ डॉ रामकेश गुर्जर से जब इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में नहीं है यदि मशीन खराब है तो यह सही होनी चाहिए एवं मरीज को इसका लाभ मिलना चाहिए उन्होंने कहा कि इस संबंध में चिकित्सा अधिकारी से बात करके मशीन को जल्द ठीक करवाया जाएगा।
पिछले 6 माह से अधिक समय से यह मशीन मात्र शोपीस बनकर अस्पताल की शोभा बढ़ा रही है इस मशीन की खराब हालत को लेकर यहां के ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह एवं राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत को भी अवगत कराया गया अब देखना यह है कि यह मशीन कब चालू हो एवं यहां आ रहे मरीजों को कब इसकी सुविधा मिलेगी।

Don`t copy text!