Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़/बिनोता-मण्डलाचारण के मेहुलदान चारण का क्रिकेट में राज्य स्तर के लिएं चयन।

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता @श्री जनक दास वैष्णव।

बिनोता।67वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 17 वर्ष( छात्र वर्ग) की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेग में आयोजित हुई जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडला चारण के 10वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र मेहुलदान चारण पिता अमरदान चारण का क्रिकेट प्रतियोगिता में राज्य स्तर हेतु चयन होने पर ग्रामीणों, क्रिकेट प्रेमियों, स्टॉफ, विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है।
उप प्राचार्य डॉ हीरालाल लुहार ने बताया कि बेंगू में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मेहुलदान चारण ने एक ओवर में पांच विकिट लेकर मात्र एक रन दिया है। व्याख्याता योगेश कुमार कड़ेला व शारीरिक शिक्षक लोकेश कुमार भट्ट ने बताया कि आगामी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता राउमावि कोठियां तमाम, जिला टोंक में दिनांक 14अक्टूबर से 19अक्टूबर 2023 तक आयोज्य है,उसमें भाग लेगा।स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रवींद्रसिंह सिसोदिया, उप प्राचार्य डॉ हीरालाल लुहार, व्याख्याता श्याम सुंदर झंवर योगेश कुमार कडे़ला वरिष्ठ अध्यापक अब्दुल सत्तार मोतीलाल मीणा दिनेश चन्द्र जोशी, शेरसिंह राजपूत, रामेश्वरलाल यादव नवनीतसिंह गहलोत हरिकिशन अहीर राजूलाल मीणा मोहसीन खान सुनीता जैन रजनी शर्मा लक्ष्मणदान चारण सत्यनारायणदान चारण,रेखा चारण सागर चारण सहित विद्यार्थियों ने क्रिकेटर मेहुलदान पिता अमदान चारण का स्वागत किया।
उक्त गौरवमय उपलब्धि पर सरपंच पूजा कंवर-गणेशदान चारण, उपसरपंच आईदान गढ़वी, पीटीएम अध्यक्ष देवकरणदान चारण,एसएमसी अध्यक्ष देवीदान चारण, एसडीएमसी विधायक प्रतिनिधि सीपी चारण, जीएसएस अध्यक्ष पितराज चारण उपाध्यक्ष बगदीराम शर्मा,बद्रीदान चारण समाजसेवी, गोवर्धनदान,देवीदान डेविड, नारायण गिरी गोस्वामी, गोविंद दान,विजयदान,वालाराम चारण, देवीदान मास्टर, गणेशदान,प्रभुदान,प्रकाशदान,शम्भु दान नवलकिशोर गुंवार ,पवन दान चारण,देवीलाल बावरी, जसकरण ,सहित ग्रामीणजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Don`t copy text!