Invalid slider ID or alias.

बर्ड फ्लू से डरें नही बल्कि सतर्क और सावधान रहें-एसडीएम भंडारी।

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा क्षेत्र में फेल रहे बर्ड फ्लू की रोकथाम एवं जागरूकता के सम्बंध में सम्बंधित विभागों की बैठक का आयोजन उपखण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर भंडारी की उपस्थिति में उपखंड कार्यालय में किया गया।

उपखण्ड अधिकारी चंदशेखर भंडारी ने बताया कि बैठक के दौरान पशु चिकित्सा विभाग के डॉ.ओ.पी.मेहरा ने बताया कि उपखण्ड निम्बाहेड़ा में बर्ड फ्लू से अब तक 137 कव्वे,1कबूतर व एक चिड़िया की मृत्यु के मामले सामने आए हैं। बर्ड फ्लू से से पक्षियों की मृत्यु सम्बंधित सूचना के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कंट्रोल रूम स्थापित करने के आदेश जारी किए गए हैं ताकि समय पर सूचना प्राप्ति के साथ समय पर मृत पक्षियों का निस्तारण किया जा सके।

चिकित्सा विभाग के डॉ.मानप्रकाश ने बताया कि वर्तमान में पक्षियों में पाए जाने वाला वायरस एन-8 स्ट्रेन का है जो घातक नही तथा इसके इंसान में फैलने की संभावना न्यून है। अभी तक क्षेत्र में किसी भी मुर्गी में इस वायरस का संक्रमण नही पाया गया है।एसडीएम भंडारी ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि बर्ड फ्लू से डरें नही बल्कि सतर्क और सावधान रहें। पानी भराव के सभी निर्माण व बर्तन यथासंभव ढक कर रखें तथा किसी भी मृत पक्षी की जानकारी मिलने पर तत्काल कंट्रोल रूम पर सूचित करें। मांसाहार सेवन करने वाले व्यक्ति भोजन को पूर्ण रूप से पका कर उपयोग करें तथा भोजन को सदैव ढक कर रखें साथ ही किसी भी पक्षी को लकवे की हालत में या गोल चक्कर काटते देखें या उड़ने में अक्षम पाए तो तत्काल इसकी जानकारी कंट्रोल रूम या पशु पालन विभाग के इस नम्बर पर 9829833163 कोल करके दे सकते हैं।

Don`t copy text!