Invalid slider ID or alias.

करौली-विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित।

 

वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।

हिंडौन।67 वी जिला स्तरीय माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता 17 /19 छात्र वर्ग का समापन समारोह शुक्रवार को मंडावरा स्थित नमनदीप उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुआ।
मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा एवं संयोजक प्रधानाचार्य धर्मवीर बेनीवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नमन दीप शिक्षा समिति के डायरेक्टर सुगर सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कुम्हेर सिंह डागुर ने की। अध्यक्षता कर रहे कुम्हेर सिंह डागुर ने कहा की जिलों में भाग लेने वाला खिलाड़ी तनाव रहित रहता है। जिन खिलाड़ियों ने जीत हासिल की है वह जीत को बनाए रखने के लिए लगातार प्रेक्टिस करें। हारी हुई टीम निराशा न हो हार जीत खेल का हिस्सा है। खेलों से अनुशासन, सामाजिक समरसता बढ़ती है।
मुख्य अतिथि सुगर सिंह ने कहा की पढ़ाई के साथ-साथ हमें खेलों में भी रुचि दिखानी चाहिए बीमारियों को दूर करने के लिए आप घूमने जाते हैं इसी तरह खेलने से भी लाभ मिलता है कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की छात्राओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समापन समारोह के अवसर पर विजेता, उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल पहनाकर विजेता शील्ड प्रदान की गई।
इससे पूर्व विद्यालय प्रधानाचार्य,धर्मवीर बेनीवाल, वेदवीर बेनीवाल , जगबीर सिंह, अजय वीर, शैलेंद्र शारीरिक शिक्षक दिगंबर सिंह बालकृष्ण वशिष्ठ ने अतिथियों को माल्यार्पण एवं साफा बंधन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश डागुर ने किया। उत्तम सिंह जाट, राजू लाल डागुर,अटल भारद्वाज, तेज सिंह रोत्रवाल, ओम प्रकाश जाट, सुरेंद्र बाई जट्ट आदि उपस्थित रहे।

यह रहे परिणाम:

मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया प्रतियोगिता में 17 वर्ष नेटबाल में देव संस्कृति उच्च माध्यमिक विद्यालय बाईजट्ट , रग्बी फुटबॉल में नमनदीप उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरा , खो खो में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एक्ट इसी तरह 19 वर्ष नेट बाल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महू इब्राहिमपुर , खो खो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गज्जूपुरा बने जिला स्तरीय विजेता।

Don`t copy text!