वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।”मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन मनसा, वाचा, कर्मणा देश को विकसित करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए।” ये विचार आरएनटी महाविद्यालय कपासन एवं नेहरू युवा केन्द्र चित्तौडगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबन्ध निदेशक डॉ. वसीम खान ने कहे। डॉ. खान ने पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए देश की एकता व अखण्डता को अक्षुण बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि दीक्षा क्रियेशन्स सोसायटी सचिव नीमा खान ने देश के जागरूक नागरिक बनने तथा अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक होकर समाज व देश के विकास हेतु सदैव प्रयत्नशील रहने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नेहरू युवा केन्द्र चित्तौडगढ़ की जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में एक देश व्यापी और लोकाभिमुख अभियान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वीरों की शहादत में अगस्त के प्रथम सप्ताह में इस अभियान का आगाज हुआ। पंचप्रण प्रतिज्ञा, वसुधा वंदन, वीरों को चंदन, राष्ट्रीय ध्वज फहराना एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ 1 सितम्बर 2023 को इस अभियान के द्वितीय चरण की शुरूआत केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने की।
कार्यक्रम समन्वयक बीएड प्राचार्य डॉ अनिल गोठवाल ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर अतिथियों द्वारा पंचप्रण प्रतिज्ञा दिलाते हुए हरी झण्डी दिखाकर अपनी माटी व अक्षत अमृत कलश में डालकर किया। तत्पश्चात उन्नत भारत अभियान के बैनर तले रोवर रेंजर एनसीसी, एनएसएस एवं विद्यार्थीगण गोद लिए गांव केसरखेडी व खात्याखेड़ी से अमृत कलश में घर-घर से अक्षत व माटी एकत्र की। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणजनों का एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। त्यौहार के रूप में ग्रामीणों ने वीरों की याद में भेजी जा रही इस माटी को नमन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एसएनए जाफरी, अकादमिक निदेशक शिवनारायण शर्मा, स्थानीय संघ सहसचिव एसएन सौमानी, लक्ष्मीलाल आचार्य, रोवर लीडर पिन्टू शर्मा, एनएसएस प्रभारी एच एल अहीर आदि ने सहयोग प्रदान किया।