चित्तौडग़ढ़/निम्बाहेड़ा-सदर निम्बाहेड़ा पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही 7 क्विटंल से अधिक अवैध गाँजा से भरा आईसर ट्रक ज़ब्त, एक आरोपी गिरफ़्तार।
वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए नीमच की तरफ से आई एक आयशर ट्रक से 7 क्विटंल 06 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर उत्तरप्रदेश के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद मीना के मार्गदर्शन व एसएचओ वीरेंद्र सिंह के सुपरविजन में गुरुवार को थाना सदर निम्बाहेडा के ईन्चार्ज भगवतसिंह उप निरीक्षक मय जाप्ता द्वारा नीमच-चित्तौड़गढ हाईवे पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से एक आईसर ट्रक आते हुए नजर आया। जिसको चैक करने हेतु थाना इन्चार्ज ने हाथ का ईशारा किया तो चालक ने ट्रक की गति बढा नाकाबंदी पोईन्ट से आगे निकल कर भागने का प्रयास किया, जिस पर नाकाबंदी हेतु लगाये गये बैरियर को उक्त आईसर ट्रक के आगे खिसकाया जाकर आईसर ट्रक को रोकी गयी, उक्त आईसर ट्रक के रूकते ही आईसर ट्रक के चालक द्वारा फाटक खोलकर भागने का प्रयास किया, जिसको यथा स्थिति में बैठे रहने की हिदायत देकर नाम पता पूछा तो आईसर ट्रक चालक ने अपना नाम उत्तर प्रदेश के मनु नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर निवासी 55 वर्षीय जसविन्द्रसिंह उर्फ जसविन्द्रा सिह पुत्र नानका सिह मजबी सिख बताया। पुलिस ने संदेह होने पर आईसर ट्रक को नियमानुसार चैक किया तो ट्रक के पीछे बॉडी के अन्दर एक तिरपाल के नीचे कुल 23 प्लास्टिक के रंगीन धारीदार कट्टे पडे हुये नजर आये। जिनमें 7 क्विटंल 06 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा भरा हुआ था।
अवैध गाँजा व परिवहन मे प्रयुक्त आईसर ट्रक को जब्त कर वाहन चालक आरोपी उत्तर प्रदेश के मनु नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर निवासी जसविन्द्रसिंह उर्फ जसविन्द्रा सिह को अवैध गाँजा परिवहन करने के आरोप में गिरफतार किया गया। अवैध गाँजा खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।